पति ने खेला खूनी खेल, सर पर जैक रॉड से वार कर कटरी से काटा गला, फिर लगाई पेट्रोल डाल कर आग, दो आरोपी गिरफ्तार

The husband played a bloody game hit him on the head with a jack rod and cut his throat with a knife then poured petrol on it and set it on fire two accused arrested

पति ने खेला खूनी खेल, सर पर जैक रॉड से वार कर कटरी से काटा गला, फिर लगाई पेट्रोल डाल कर आग, दो आरोपी गिरफ्तार

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी के जंगल में मिली महिला की अज्ञात लाश की गुत्थी दुगली पुलिस और सायबर की टीम ने ने सुलझा लिया है. आरोपी पति ने चरित्र शंका में अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए पेट्रोल डालकर लाश को आग लगा दिया था। आरोपी कांकेर के भानूप्रतापपुर का रहने वाला है
बता दें पिछले महीने के 7 तारीख के दरम्यानी रात में ग्राम भोबलाबाहरा मारागांव सीसी रोड से करीब 20 मीटर की दूरी पर अज्ञात महिला का शव उम्र 33 साल अधजली हालत में मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई थी. थाना दुगली के द्वारा मर्ग कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था.
इस मामले में डॉक्टर के पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मृतिका के सिर,गर्दन, पेट में गंभीर चोट के निशान थे. जिससे मौत हो जाना पाया गया था. जिस पर थाना दुगली में जुर्म दर्ज लार मामला जांच में लिया गया.
इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सायबर टीम और थाना दुगली की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात मृतिका का शिनाख्त और अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी.
अज्ञात महिला के हुलिया, उम्र, पहनावे की तर्ज पर पतासाजी के लिए छत्तीसगढ़ में संचालित समाधान पुलिस एप में छत्तीसगढ़ के कई जिलो में गुम इंसान के हुलिया और पहनावे से मिलान किया गया. अज्ञात महिला का हुलिया और पहनावा मिलान नहीं होने पर तकनीकी सबूतों के आधार पर घटनास्थल का बारिकी से मुआयना किया गया.
विश्लेषण में तकनीकी सबुत मिलने के बाद फिर छत्तीसगढ़ समाधान पुलिस एप में अज्ञात महिला के हुलिया के आधार पर जिला कांकेर थाना भानुप्रतापुर में सर्च किया गया. जिसमें पहचान थाना भानुप्रतापपुर में गुमशुदा जयंत्री नेताम ग्राम मोहगांव के रुप में हुई.
मृतिका जयंत्री के पति मनराखन नेताम के बारे में जानकारी इकठ्ठा कर मुखबिर की खबर पर मनराखन नेताम को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया. जिसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश किया गया.
बारिकी से पुछताछ करने पर बताया कि मृतिका जयंत्री को मारने के लिये अपने साथी रामदेव सलाम के साथ मिलकर प्लान बनाकर कटरी (चाकू), पेट्रोल को अपने मोटर सायकल की डिक्की में रख, लोहे के जेकराड को गाड़ी की डिक्की के बाजु में बांधकर सुबह मनराखन नेताम अपनी पत्नी जयंत्री नेताम को घूमने ले जाने के बहाने अपनी गाड़ी में बिठाकर और अपने भतीजे रामदेव सलाम को खुद के मोटर सायकल में चलने को कहकर अपने गांव मोहगांव से कांकेर, नरहरपुर होते हुए दुगली जंगल पहुंचे.
जिसके बाद घने जंगल का फायदा उठाकर अपने पत्नी जयंत्री नेताम के सर पर जेकराड से हमला किया और घसीटते हुये रोड से कुछ दूर ले जाकर जेकराड से सर पर वार करते हुए कटरी (चाकू) से उसके पेट और गला पर वार किया.
जिसके बाद घटनास्थल की पहचान करने के लिए दोनो आरोपीगण मनराखन नेताम और रामदेव सलाम अपने गमछे को निशानी के तौर पर छोड़कर चाकू को घने जंगल में फेंककर भाग गए. फिर देर रात छोड़े हुए गमछे के आधार पर घटनास्थल पहुंच कर आरोपी पति और इसके साथी द्वारा मृतिका के पहचान छुपाने की नियत से चेहरे और शरीर में पेट्रोल छिडककर जला दिया गया.
कुछ दिन बाद मनराखन नेताम द्वारा अपनी पत्नी जयंत्री नेताम की गुमशुदगी बिना बताये कही चली गई. ऐसा थाना भानुप्रतापुर जिला कांकेर में रिपोर्ट दर्ज करवाया गया. आरोपियों द्वारा मृतिका जयंत्री नेताम की हत्या करना कबुल करने पर आरोपियों को अपराध धारा 302,120 (बी) 201 भादवि. के तहत गिरफ्तार कर अदालत पेश कर किया गया.
अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में सायबर सेल तकनीकी प्रभारी निरीक्षक सन्नी दुबे, थाना प्रभारी दुगली निरीक्षक दुमनलाल डडसेना, थाना रूद्री प्रभारी उप निरीक्षक अमित बघेल, सायबर सेल से प्रआर देवेन्द्र राजपूत, लोकेश नेताम, आर, मुकेश मिश्रा, दीपक साहू, कृष्ण कन्हैया पाटिल, आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, योगेश नाग, फनेश साहू, कमल जोशी, योगेश ध्रुव, देवेन्द्र साहू, मनोज साहू, गोपाल चन्द्राकर, किशोर देशमुख, थाना दुगली से प्रआर. पुरन साहू, सत्येन्द्र दिक्षित, आरक्षक गोकुल सिन्हा, वेदप्रकाश चन्द्रवंशी, रामायण कंवर, घनश्याम साहू, तेजराम नेताम, मानक साहू, शिवचरण कुर्रे, अनिल खुटारे की सराहनीय भूमिका रही.
नाम आरोपी
(01)- मनराखन नेताम पिता किशुन नेताम उम्र 48 साल निवासी ग्राम मोहगांव थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर छ.ग.
(02)- रामदेव सलाम पिता शोभीराम सलाम उम्र 30 साल निवासी ग्राम मोहगांव थाना भानुप्रतापपुर जिला कांकेर छ.ग.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb