सरोना भट्ठी से 5 लाख की रकम लेकर सुपरवाइजर सोनू साहू फरार, महकमे में बचा हडकंप

Supervisor Sonu Sahu absconds with Rs 5 lakh from Sarona furnace panic in the department

सरोना भट्ठी से 5 लाख की रकम लेकर सुपरवाइजर सोनू साहू फरार, महकमे में बचा हडकंप

रायपुर : राजधानी रायपुर के सरोना शराब भट्ठी से सुपरवाइजर सोनू साहू द्वारा 5 लाख रकम लेकर फरार होने की जानकारी सामने आई है. बता दें कि इसके पहले भी ट्रांसपोर्ट नगर और कचना स्थित शराब दुकानों से रकम गायब होने की घटना घटित हो चुकी है. लेकिन विभाग के जिम्मेदार बिना चरित्र सत्यापन, पुलिस वेरिफिकेशन के जहां लाखों का लेनदेन होता है. ऐसी जगहों पर इन्हें नौकरी पर कैसे रख लेते हैं यह एक बड़ा सवाल है.
मालूम हो कि इतनी बड़ी लापरवाही में क्षेत्र के सर्कल आबकारी अधिकारी की कुछ तो जिम्मेदारी बनती है. मगर यहां यह जानने की बेहद जरुरत है कि इस सर्कल आबकारी अधिकारी को तो अपना क्षेत्र छोड़कर किसी दूसरे आबकारी अधिकारी के साथ और उसके एरिया में घूमने में बड़ा आनंद आता है.
बताया जा रहा है कि इस मोहतरमा के नियंत्रण वाली शराब दुकानों के अलावा बार और ढाबों में शराब की अवैध कारोबार भी जमकर होता है. और इसी अवैध कारोबार से इनकी जेब भी गरम किए जाने की बात दबी जुबान से होती है. वैसे इसी मोहतरमा के एरिया कोटा से अभी हालिया क्राइम ब्रांच की टीम ने 20 पेटी अवैध शराब एक बार जप्त किया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb