पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने किया सुसाइड, शव लेकर पहुंचे परिजन, परिजनों ने थाने का घेराव कर किया बवाल, सुसाइड नोट में खुली पोल
Tired of police harassment the young man committed suicide the family members arrived with the dead body the family surrounded the police station and created a ruckus the suicide note revealed the truth
रायपुर : राजधानी रायपुर में एक हवलदार की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. परिजनों का आरोप है कि टिकरापारा थाना पुलिस ने उनके बेटे को बिना किसी वजह थाने में बैठाया था. जिसके बाद शहजाद खान ने सुसाइड कर लिया है. गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों समेत शव को थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया.
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है. इसमें मृतक युवक ने पुलिस कांस्टेबल का नाम सहित अन्य नाम लोगों का नाम लिखा है और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है. पोस्टमॉर्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया. और थाने में पुलिस वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बताया जा रहा है कि मोहल्ले में बच्चों के आपसी झगड़े के मामले में शहजाद शेख के खिलाफ FIR हुई थी. परिजनों का आरोप है कि बच्चों की लड़ाई में झूठी FIR संजय नगर मुतवल्ली ने थाने में कराई. केस दर्ज करने के बाद पूछताछ को लेकर पुलिस शहजाद शेख और उसके बेटे को थाने लाई थी. यहां पुलिस ने थाने में 48 घंटे बैठाए रखा. आरोप है कि जबरन उन्हें उठाकर थाने में 48 घंटे बिठाया गया था. इससे तंग आकर बच्चे के पिता ने खुदकुशी कर ली.
मृतक युवक ने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं मोहम्मद शहजाद शेख पिता मोहम्मद हारून शेख मैं मरने जा रहा है मेरी मौत के जिम्मेदार है महेश पुलिस वाला साजिद अली मोईब निजाम लकी, विक्की शादाब. क्योंकि इन लोगों ने मेरे खिलाफ झूठी FIR करवाई है. झूठा केस लगाया है. मेरे बेटे सैफ और मेरा भतीजा राशमी पर. जिस समय का यह केस है उस समय मैं गाड़ी, मालिक प्रकाश के साथ जया ऑटो पार्ट्स में सामान ले रहा था और एक नाम कलाम कुरेशी भी इसमें शामिल था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



