चरित्र शंका में पत्नी की बेरहमी से पत्थर से कुचलकर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Due to suspicion of character wife was brutally crushed with a stone and fatally attacked died during treatment police arrested the accused husband and sent him to jail
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के थाना घरघोड़ा क्षेत्र के चोटीगुड़ा गांव में 29 अगस्त 2024 को एक घटना में बसंत राठिया नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी रत्ना राठिया उम्र 49 साल की हत्या कर दी. आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. सुबह करीब 8 बजे झगड़े के दौरान उसने शील लोडहा (पत्थर) से पत्नी के सिर और चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
गंभीर रुप से घायल रत्ना राठिया को तुरंत शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घरघोड़ा ले जाया गया. जहां से उन्हें शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ रेफर किया गया. इलाज के दौरान उसी दिन दोपहर 3:40 बजे उनकी मौत हो गई.
इस मामले की चक्रधरनगर थाने में खबर मिलते ही थाना घरघोड़ा में मर्ग जांच और पंचनामा की कार्रवाई की गई. डॉक्टर की शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट में पुष्टि की गई कि मृतिका की मृत्यु सिर पर आई गंभीर चोटों की वजह से हुई थी. शुरुआती जांच और सबूतों के आधार पर आरोपी बसंत राठिया के खिलाफ धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की गई.
जांच के दौरान स्वतंत्र गवाहों के बयानों और घटना स्थल निरीक्षण के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में बसंत राठिया ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबुल की. उसके बयान के आधार पर घटना में इस्तेमाल पत्थर (शील लोडहा), एक लोहे का पाउसूल और घटना के दौरान पहने गए कपड़े को जब्त किया गया.
आरोपी बसंत राठिया पिता स्व रुगुराम राठिया उम्र 51 साल साकिन चोटीगुड़ा, थाना घरघोडा जिला रायगढ़ को 30 अगस्त की शाम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहां से आरोपी पत्नीहंता को सलाखों के पीछे भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



