छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा पहुंची सारागांव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत- लोग खुद होकर इसके सहभागी बन रहे, बैज- दिशाहीन हो चुकी राज्य सरकार

Chhattisgarh Nyaya Yatra reached Saragaon Leader of Opposition Dr Charandas Mahant People themselves are becoming its participants Baij State government has become directionless

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा पहुंची सारागांव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत- लोग खुद होकर इसके सहभागी बन रहे, बैज- दिशाहीन हो चुकी राज्य सरकार

रायपुर : PCC अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में निकली छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा बीते 4 दिनों से जारी है. पदयात्रा दोपहर भोजन के लिए खरोरा से 7 किमी रायपुर की ओर मांठ में रुकी. रात्रि विश्राम सरागांव में हुआ. जो रायपुर से 20 किमी की दूरी पर स्थित है. बता दें कि इस यात्रा का समापन कल 2 अक्टूबर को रायपुर शहर में होगा. जहां गांधी मैदान में सभा का आयोजन होगा.
यात्रा के प्रारंभ में सेवादल के कार्यकर्ताओं ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज, राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत, राजगीत का गायन किया. तीसरे दिन के झंडावंदन के मुख्य अतिथि विधायक संदीप साहू थे.
इस पदयात्रा में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, प्रेमसाय टेकाम, अमरजीत भगत, मोहन मरकाम के अलावा भोलाराम साहू, प्रतिमा चंद्राकर, अनीता शर्मा, छाया वर्मा, अरुण वर्मा, फूलोदेवी नेताम, हर्षिता बघेल, चातुरी नन्द, राघवेंद्र सिंह, अंबिका मरकाम जनक ध्रुव लक्ष्मी ध्रुव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
मनमोहन राठौर ने बताया है की छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से लेकर अभी तक सरकार के द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने का काम नही किया जा रहा है. किसान, युवाओं, और महिला को बच्चियों को सुरक्षा देने में यह सरकार बिलकुल विफल है और इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.
यात्रा के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यात्रा को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. जनता यात्रा में शामिल होने को आतुर दिख रही है. हमारी यात्रा का मकसद आम आदमी की सुरक्षा की चिंता है. रोज हो रही हत्या, लूट, चाकूबाजी, डकैती की घटनाओं से आम आदमी डरा हुआ है. राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध, रोज हो रही दुराचार, सामूहिक दुराचार की घटनाओं के विरोध में हम सड़क पर चल रहे हैं.
गिरौदपुरी के अमर गुफा में जैतखाम के साथ हुई तोड़फोड़ के विरोध बलौदाबाजार मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी का विरोध तथा कांग्रेस नेताओं और सतनामी समाज के लोगों की रिहाई, कवर्धा के लोहारीडीह में साहू समाज के 3 बेटो की हत्या, प्रशांत साहू की पुलिसिया प्रताड़ना में हुई मौत की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग हमारा असल मकसद है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से कहा कि राज्य की भाजपा सरकार 9 महीने मे ही अलोकप्रिय हो गई है. सरकार से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही हैं. आम आदमी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है. सरकार से न लॉ एंड आर्डर संभल रहा न वित्तीय व्यवस्था संभल रही और न ही विकास के काम हो रहे हैं. सभी प्रकार के जनकल्याणकारी काम बंद हैं. कांग्रेस पार्टी दीपक बैज के नेतृत्व में इस न्याय यात्रा के माध्यम से जनता की लड़ाई लड़ रही है. हम सभी नेता पूरी एकजुटता से जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. सरकार में बैठे लोगों को समझ ही नही आ रहा कि करना क्या है? इनकी लापरवाही की सजा जनता को मिल रही है.
यात्रा में पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, विधायक उत्तरी जांगड़े, कविता प्राण लहरे, शेषराज हरवंश, संदीप साहू, दिलीप लहरिया, द्वारकाधीश यादव, लालजीत सिंह राठिया, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, छन्नी साहू, गुरूदयाल बंजारे, राजेंद्र साहू, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, प्रकाश नायक रश्मि चंद्राकर, शैलेश नितिन त्रिवेदी, सुरेंद्र शर्मा, महामंत्री दीपक मिश्रा, पंकज शर्मा, विद्याभूषण शुक्ला, पीआर खुंटे, अरूण ताम्रकार, आकाश शर्मा, नीरज पांडेय, अशोक राज आहूजा, धर्मेंद्र यादव, सकलेन कामदार, पूर्णचंद कोको पाढ़ी, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धंनजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, प्रवक्ता अयज गंगवानी, सत्यप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता शामिल हुए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें जितनी गहरी होंगी. हमारी आवाज उतनी ही बुलंद होगी. भाजपा के इस कुशासन को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. इस आक्रामक उद्घोषणा के साथ रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने जयस्तंभ चौक पर आयोजित नुक्कड़ नाटक के जरिए भाजपा सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.
विकास उपाध्याय और जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में यह नुक्कड़ नाटक प्रदेश में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में चल रही 125 किलोमीटर लंबी “न्याय यात्रा“ का हिस्सा है. जिसका मकसद जनता को भाजपा सरकार की नीतियों और उनके प्रभाव से अवगत कराना है.
विकास उपाध्याय ने अपने जोशीले संबोधन में कहा, “ये है युद्ध अन्याय के विरुद्ध!“ उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा शासन के भ्रष्टाचार और अपराधों का डटकर सामना करने का समय आ गया है। कांग्रेस पार्टी अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी और जनता के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। विकास उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हो रहे लगातार हत्या ,लूट ,डकैती, बलात्कार जैसे संगीन अपराध को लेकर रायपुर राजधानी के जयस्तंभ चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी के हाथो में तराजू एक पलड़े में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, आगजनी जैसी घटना और दूसरे पलड़े में न्याय की गुहार लगाता प्रदेश का सांकेतिक प्रदर्शन किया गया और वहीं राक्षसरूपी अपराधी के मुखौटे में किस प्रकार जघन्य अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है उसको नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया। रायपुर राजधानी के जयस्तंभ चौक, मंगल बाजार, गुढ़ियारी बाजार, डंगनिया बाजार, तेलीबांधा , टिकरापारा, पंडरी ,पुरानी बस्ती,रामकुण्ड, रामनगर, रायपुरा सहित विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज विरोध प्रदर्शन किया गया और यह कल भी जारी रहेगा। उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में न्याय यात्रा गिरोधपुरी से 27 सितंबर से निकाली गई है जिसका समापन रायपुर राजधानी के गांधी मैदान में 2 अक्तूबर को होना है। इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए 27 तारीख से ही कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती से लगा हुआ है और आज चौथे दिन न्याय यात्रा की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता इस 9 महीने की भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुकी है.
विकास उपाध्याय द्वारा आसपास विधानसभा में लगातार ब्लाकों की बैठक ली जा रही है जिसमें तमाम कांग्रेस की नेताओं कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ लाने कि रूप रेखा तय की जा रही है। बैठक में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है, 2 अक्टूबर को होने वाले इस यात्रा के समापन को ऐतिहासिक बनाने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ पार्टी के लिए खड़ा है और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की लड़ाई के लिए अंतिम सांस तक लड़ने को तत्पर है यह संदेश बैठक के माध्यम से दिया गया। उपाध्याय ने बताया कि न्याय यात्रा के समापन को लेकर पश्चिम विधानसभा सहित राजधानी के समस्त वार्डों में नुक्कड़ सभा कर एवं पाम्पलेट वितरण कर छत्तीसगढ़ सरकार की 9 महीने की विफलताओ को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा इस भाजपा सरकार में हर वर्ग अपने को छला हुआ महसूस कर रहा है। आज नुक्कड़ नाटक कर विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, पार्षद प्रकाश जगत, पूजा देवांगन, तारीक खान गिन्नी, प्रशांत ठाकर, अमित शर्मा लल्लू, हर्षित जायसवाल, उमेश साहनी, मीत गोपाल, वर्मा, राजेश बघेल, योगेश दीक्षित, संदीप सिरमौर, भरत, अतीत राठौर, दिलीप गुप्ता सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb