सास-बहु के झगड़े के बाद पोते ने दादी की क्रिकेट बैट और चप्पलों से बेदम पिटाई, वीडियो वायरल, पूरा परिवार फरार, पड़ोसियों ने की छुड़ाने की कोशिश

After a fight between mother-in law and daughter in law the grandson beat up his grandmother with a cricket bat and slippers the video went viral the whole family fled neighbors tried to rescue them

सास-बहु के झगड़े के बाद पोते ने दादी की क्रिकेट बैट और चप्पलों से बेदम पिटाई, वीडियो वायरल, पूरा परिवार फरार, पड़ोसियों ने की छुड़ाने की कोशिश

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बुजुर्ग दादी और पोते के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक पोते ने अपनी दादी को क्रिकेट बैट से सर, हाथ, छाती में खूब मारा. घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग पोते से दादी को छुड़ाने की कोशिश करते रहे. लेकिन गुस्से में आग बबूला पोता ना तो आसपास के लोगों की बात को सुन रहा था ना ही दादी की बात को समझ रहा था. मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अश्वनी नगर इलाके का है.
अमन पुरी कॉलोनी में रहने वाले गंगा बाई देवांगन के पोते विशाल देवांगन ने उसे जरा सी बात पर बैठ से खूब पीटा. आसपास के लोग कई बार छुड़वाने की कोशिश करते रहे. लेकिन सर पर खून सवार विशाल देवांगन ने लोगों की बात नहीं मानी. ना ही दादी के कराहने की आवाज से संयम बरता.
दरअसल दादी गंगाबाई देवांगन और उसकी बहू मधु देवांगन के बीच में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. ऐसे में पोता विशाल देवांगन गुस्से में आ गया. इसके बाद बैट से दादी की पिटाई करने लगा. मारपीट से गंगाबाई देवांगन को गहरा चोट आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी एक दो बार विशाल अपनी दादी से मारपीट कर चुका है. पिता की मौत के बाद विशाल किसी की नहीं सुनता और अक्सर मारपीट की घटना को अंजाम देता रहता है. मारपीट की जानकारी मिलने पर थाना पुरानी बस्ती से पेट्रोलिंग की टीम गंगाबाई के घर पहुंची थी. लेकिन पारिवारिक विवाद और आगे ना बढ़े इसलिए गंगाबाई ने रिपोर्ट करवाने से मना कर दिया.
पोते की मोह में दादी ने पुलिस में FIR नहीं लिखवाई है. इस तरह की घटना यह सोचने में मजबूर कर रही है कि हमारे युवा वर्ग क्या अपने गुस्से में कंट्रोल नहीं रख सकते. क्योंकि चाहे क्राइम की बात हो चाहे मारपीट की बात हो. सबसे ज्यादा घटना इन दिनों युवा ही अंजाम दे रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb