छग में फिर चाकूबाजी, सहेली के साथ पूजा के लिए मंदिर गई युवती पर चाकू से हमला, घायल हालत में 112 की टीम ने पहुंचाया हास्पिटल

Knife attack again in Chhattisgarh a girl who had gone to the temple for worship with her friend was attacked with a knife the team of 112 took her to the hospital in injured condition

छग में फिर चाकूबाजी, सहेली के साथ पूजा के लिए मंदिर गई युवती पर चाकू से हमला, घायल हालत में 112 की टीम ने पहुंचाया हास्पिटल

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं, उनमें पुलिस और कानून का बिल्‍कुल भी खौफ नहीं है. ताजा मामला दीपक थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां मंदिर गई युवती पर दो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की 112 टीम ने घायल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया.
घटना दीपका थाना क्षेत्र के बड़े शिव मंदिर गेवरा ऊर्जा नगर की है. युवती अपने सहेली से साथ शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी. पूजा करने के बाद घर जाने के लिए स्कूटी चालू करते समय दो नकाबपोश युवक पहुंचे और चाकू से हमला करना शुरु कर दिया.
युवती ने इस पर चीख-पुकार मचाना शुरु कर दिया, जिससे युवक मौके से फरार हो गए. घटना के बाद बेहोश हो गई. युवती को मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए नेहरु शताब्दी अस्पताल पहुंचाया. जहां युवती का इलाज किया गया.
घटना को लेकर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि चाकूबाजी की घटना गंभीर है. और इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने संदिग्धों की पहचान के लिए सुराग जुटाने शुरु कर दिए है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI