क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पहुंचे 6 लोग, पुजारी के घर से डेढ़ करोड़ लेकर फरार, CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

6 people posing as crime branch officers absconded with Rs 1500 lakh from priests house police engaged in investigation on the basis of CCTV footage

क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पहुंचे 6 लोग, पुजारी के घर से डेढ़ करोड़ लेकर फरार, CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से लूट का गंभीर मामला सामने आया है. यहां एक पुजारी के घर 6 लोग पहुंचे और अपने आपको क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर घर की जांच की. जांच के दौरान एक पेटी में रखे 1 करोड़ 30 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. पुजारी को जब तक लूट जाने का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी. फिलहाल रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाले कृष्ण कुमार मिश्रा काली मंदिर में पुजारी है. मंदिर के अलावा वह बुलावे पर लोगों के घरों में जाकर पूजा-पाठ भी करते हैं. सकरी गांव में रहने वाले उनके मित्र विद्या प्रकाश पांडेय ने चार-पांच महीने पहले उनके घर एक पेटी जरुरी, दस्तावेज और कुछ रकम रखने के लिए दिया था. पेटी में कितनी रकम रखी है यह कृष्ण कुमार मिश्रा ने नहीं पूछा था. पेटी में ताला लगा होने की वजह से उन्होंने इसे खोला भी नहीं था. इसकी चाबी उनके मित्र विद्या प्रकाश पांडेय के पास थी.
11 अगस्त से कृष्ण कुमार मिश्रा  पूजा पाठ के बारे में मोहला-मानपुर जिले के मुंदेला गांव गए हुए थे. उनकी गैरहाजिरी में कल दोपहर दो महिला और चार पुरुष उनके घर पहुंचे. उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और पुजारी कृष्ण कुमार मिश्रा की पत्नी, भाभी और परिजनों को घर में ही बंधक बना लिया. घर के सभी सदस्यों को जांच का हवाला देकर जांच होने तक किसी को भी बाहर नहीं जाने की हिदायत दी. साथ ही किसी से संपर्क नहीं रखने की चेतवनी भी दी.
इस दौरान उन सबका मोबाइल अपने पास रख लिया. जांच के बहाने उन्होंने पुजारी के मित्र विद्या शंकर पांडेय द्वारा दी गई पेटी की भी जांच की. इसकी चाबी मांगी पर घर वालों के पास चाबी नहीं होने पर उन्होंने पेटी का ताला तोड़ा. पेटी में बड़ी तादाद में रकम थी. जिसे जांच के नाम पर चारों पुरुष व दोनों महिला अपने साथ ले गए.
झांसा देने के लिए घर वालों को यह भी कहा कि यह रकम कहां से आई है और किसकी है? यह पूछताछ के लिए जब हम बुलाएंगे. तब क्राइम ब्रांच में दस्तावेजों के साथ हाजिर होकर जानकारी देना. फिर फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी स्कॉर्पियो में वहां से वापस चले गए.
परिजनों ने फोन कर कृष्ण कुमार मिश्रा को क्राइम ब्रांच अधिकारियों के घर में घुसने की जानकारी दी. जब राजकुमार मिश्रा देर रात  बिलासपुर पहुंचे और सिरगिट्टी थाना में जाकर जानकारी ली. लेकिन ऐसी किसी टीम के द्वारा जांच नहीं करने की जानकारी मिलने पर उन्होंने घटना की शिकायत थाने में की.
शिकायत मिलने पर रात को पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी देर रात सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए पहुंचे. पुलिस को इस दौरान घर के पास के सीसीटीवी फुटेज में स्कार्पियो सवार बदमाश गुजरते हुए नजर आए.
बताया जा रहा है कि विद्या प्रकाश पांडेय ने जमीन बेची थी जिसके चलते उन्हें मोटी रकम मिली थी. जिसे उन्होंने पेटी में बंद कर कुछ दस्तावेजों के साथ अपने मित्र कृष्ण कुमार मिश्रा के घर रखवाया था.
पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर लिया है. पुलिस अफसरों का कहना है कि प्रार्थी ने घर से कुछ अज्ञात महिला पुरुषों के द्वारा क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पेटी ले जाने की शिकायत की है. पेटी में कितनी रकम थी यह आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद साफ़ हो सकेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb