सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण, नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने किया राज शाही स्वागत

MP Brijmohan Aggarwal hoisted the flag at the police parade ground Municipal Corporation President Gaffu Memon gave a royal welcome

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण, नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने किया राज शाही स्वागत

गरियाबंद : जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में आज 78वीं स्वतंत्रता दिवस गरिमामय माहौल में मनाया गया. रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. मंच पर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले मौजूद थे. ध्वजारोहण के बाद सभी उपस्थित नागरिकों ने राष्ट्रगान गाया.
समारोह के मुख्य अतिथि अग्रवाल ने जनता के नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया. मुख्य अतिथि ने खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा. समारोह में परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर के निर्देशन में मुख्य अतिथि को सलामी दी गई. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. बच्चों की संगीतमय नृत्य और कला की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया.
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अग्रवाल ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया.
पुरस्कार वितरण अंतर्गत परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर, परेड कमांडर टू आईसी निरीक्षक शिवशंकर हुर्रा को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया गया.
मुख्य अतिथि अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इनमें प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद, द्वितीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल गरियाबंद एवं तृतीय स्थान पर पोस्ट मैट्रिक आवासीय कन्या छात्रावास गरियाबंद को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मार्च पास्ट प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष एवं तृतीय स्थान पर नगर सेना पुरूष को मिला. मार्च पास्ट नान प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम स्थान पर एनसीसी बालिका शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, द्वितीय में एनसीसी बालक स्वामी आत्मानंद स्कूल, तृतीय स्थान पर स्काउड गाइड बालक को मिला. इसके अलावा 12 प्लाटून कामाण्डरों को भी प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जनपद अध्यक्ष लालीमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व वरुण जैन, सीईओ जिला पंचायत रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, राकेश गोलछा, एसडीएम विशाल महाराणा, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. इसके अलावा गरियाबंद जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों और कई संस्थानों में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया.
सांसद अग्रवाल अपने खास प्रशासक नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के निवास में पहुंचे. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन द्वारा सांसद बृजमोहन अग्रवाल का राज शाही सम्मान किया.
नगर के तिरंगा चौक से उनके निवास तक 200 मी रेड कारपेट बिछाकर उनका सम्मान किया गया. साथ ही उनके स्वागत में सड़क के दोनों तरफ गुलाब की पंखुड़ियां बौछार की गई. आतिशबाजी और फूलों की बौछार के साथ ही रेट कारपेट का सम्मान पहली बार देखने को मिला. इस बीच अग्रवाल के लिए भी एक अद्भुत और अविश्वर्णनीय पल था. जिसका जिक्र उन्होंने खुद स्वागत के बाद किया. इस मौके पर सांसद अग्रवाल को बुंदियों से तौला भी गया. 15 अगस्त के मौके पर इन बुंदियों को आम नागरिकों को वितरण किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन ने दी 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के कई अलग-अलग स्थानों में ध्वजारोहण किया. उन्होंने क्रमश: नगर पालिका परिषद कार्यालय गरियाबंद, नगर के हृदय स्थल तिरंगा चौक, शहीद स्मारक चौक, डाक बंगला, मणिकंचन केंद्र, रैन बसेरा मे ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने नगरवासियों को 77वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी. ध्वजारोहण के बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम संदेश का वाचन किया.
उन्होंने ने कहा कि आज देश के आजादी को 77 वर्ष पूर्ण हो गए. यह पूरे देश के लिए एक स्वर्णिम और गौरव का क्षण है. इस स्वर्णिम अवसर पर पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव मना रहा है. यह अवसर हमें हमारे देश के लिए बलिदान दिए लाखों बलिदानियों के शौर्य और पराक्रम की याद दिलाता है. स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर मैं आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों और अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों को सादर नमन करता हूँ.


इस मौके पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, पूर्व अध्यक्ष श्री मती मिलेश्वरी साहू, सभापति आसिफ मेमन, विष्णु मरकाम, श्रीमती गुलेश्वरी ठाकुर, नीतु देवदास, श्रीमति पद्मा यादव, पार्षद रितिक सिन्हा, संदीप सरकार, श्रीमती प्रतिभा पटेल, श्रीमती विमला साहू, श्रीमती ज्योति साहनी, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा, इंजीनियर अश्विनी वर्मा, केशनाथ साहू, दुष्यंत साहू, पुरुषोत्तम चंद्राकर, श्रीमती सपना मिश्रा, अजय ध्रुव, भूपेंद्र कश्यप के अलावा नगर के वरिष्ठ नागरिक समेत बड़ी तादाद में नगर के गणमान्य नागरिकगण मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb