रायपुर में लॉ स्टूडेंट से कार में किया रेप, पुलिस के जवान ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में किया दुष्कर्म, आरोपी चंद्रमणि शर्मा गिरफ्तार
Law student raped in car in Raipur police personnel fed intoxicants and raped the girl in an unconscious state accused Chandramani Sharma arrested
रायपुर : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक लॉ स्टूडेंट से पुलिस के जवान ने दुष्कर्म किया है. आरोपी जवान चंद्रमणि शर्मा ने अपनी ही कार में युवती से रेप किया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक लॉ स्टूडेंट की आरक्षक चंद्रमणि शर्मा से जान पहचान थी. एक दिन आरोपी जवान ने छात्रा को फोन कर घूमने जाने के बहाने बुलाया और फिर कार में ही छात्रा के साथ रेप किया. छात्रा का आरोप है कि रेप के पहले उसे कुछ नशीला पदार्थ खिलाया. जिसकी वजह से वो बेहोश हो गयी. पीड़िता जब होश में आई. तब तक आरोपी जवान अपनी हवस बुझा चुका था.
आरोपी जवान चंद्रमणि शर्मा पुलिस अकादमी में तैनात है. आरोपी जवान ने अपनी ही कार में युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी पुलिस जवान चंद्रमणि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



