खेत देखने गए किसान को दंतैल हाथी ने कुचलकर मार डाला, गांव में शोक की लहर, दहशत का माहौल, इलाके में अलर्ट जारी

A farmer who had gone to see the fields was crushed to death by a tusked elephant a wave of mourning in the village an atmosphere of panic alert issued in the area

खेत देखने गए किसान को दंतैल हाथी ने कुचलकर मार डाला, गांव में शोक की लहर, दहशत का माहौल, इलाके में अलर्ट जारी

महासमुंद : महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोरियाझर केशवा में आज सुबह करीब 6 से 7 के बीच एक दंतैल हाथी ने खेत देखने गए केशवा निवासी मेघराज चन्द्राकर उम्र 39 साल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. जिससे मृतक के परिवार के साथ पूरे गांव में शोक की लहर है.
महासमुंद वन परिक्षेत्राधिकारी सियाराम कर्मकार ने बताया कि ME 3 एक दंतैल हाथी पिछले एक हफ्ते से गरियाबंद से महासमुंद परिक्षेत्र में आया है और आसपास के जंगलों में घूम रहा है. मृतक मेघराज चन्द्राकर रोज की तरह सुबह अपना खेत देखने गया था. तभी अचानक हाथी आ गया और मेघराज को कुचल दिया.
मृतक के परिजनो को फौरन 25 हजार की आर्थिक मदद दी गयी है. बाकी 5 लाख 75 हजार रुपये मामले की स्वीकृति के बाद मृतक के परिजनो को दे दिया जायेगा.
गौरतलब है कि वर्ष 2016 से लेकर अभी तक करीब 29 लोगो की मौत हाथी के कुचलने से हो चुकी है. हाथी वर्तमान में केशवा के पहाड़ी के कक्ष क्रमांक 79 में घूम रहा है और आसपास के गांवो में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb