परिवार की लड़की से हुआ प्यार, नाराज भाइयों ने भाई का कत्ल कर जंगल में फेंकी लाश, बाप-बेटे समेत चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Fell in love with a girl from the family angry brothers murdered brother and threw the body in the forest police arrested four accused including father and son

परिवार की लड़की से हुआ प्यार, नाराज भाइयों ने भाई का कत्ल कर जंगल में फेंकी लाश, बाप-बेटे समेत चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जशपुर : अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे में सुलझा दिया. प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंकने और सबुत मिटाने के मामले में पिता-पुत्र और उनके रिश्तेदार भाई समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. यह मामला जशपुर जिले के थाना तपकरा क्षेत्र के ग्राम मयूरचुंदी का है.
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कुनकुरी में ग्राम लोटापानी के जीवन यादव ने अपने पुत्र बजरंग यादव उम्र 20 साल के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसी दौरान करडेगा पुलिस चैकी में कुछ लोगों द्वारा एक लावारिस मोटर सायकल को चैकी में पहुंचाने की बात सामने आई.
इसी दौरान ग्रामीणों से बजरंग यादव के शव को रंगाडीपा जंगल में पड़े होने की खबर मिलने पर फौरन पुलिस द्वारा मौके पर जाकर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पी.एम. कराया गया. पी.एम. रिपोर्ट में मृतक की मौत हत्या करने से होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  चौकी करडेगा थाना तपकरा में धारा 103(1) बी.एन.एस. का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
मामले की जांच के दौरान गुम इंसान और मोटर सायकल मिलने की घटना दोनों को मिलान कर मोटर सायकल चैकी में पहुंचाने वाले संदेही आरोपी ईष्वर यादव, संदीप यादव, उग्रसेन यादव, बिरजू यादव सभी निवासी मयूरचुंदी को हिरासत में लेकर उनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ किया गया.
शुरु में सभी संदेहियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर अपने आपको बचाने और मामले में शामिल नहीं होना बताते रहे. लेकिन जांच में आए सबुत और मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर ईष्वर यादव ने प्रेम प्रसंग में बजरंग यादव की हत्या करना बताया. 
आरोपी ने बताया कि ईष्वर यादव ने बताया कि दिनांक 26 सितम्बर 2024 की रात 1:30 बजे इसका बेटा संदीप यादव ने इसे फोन कर बताया कि बजरंग यादव उनके दुकान घर के खिड़की के पास खड़ा है. यह बताने पर इश्वर यादव फौरन टार्च लेकर घर से बाहर निकला और देखा कि बरजंग यादव उसके घर के बाहर खिड़की के पास खड़ा था. जिसे पकड़ने के लिये यह दौड़ाया. बजरंग यादव उनके घर के पीछे की तरफ भाग रहा था. उसी दौरान गांव से जीतिया त्यौहार मनाकर घर लौट रहे संदीप यादव व उग्रसेन यादव दोनों बजरंग यादव का पीछा करने लगे.
फिर इनके पीछे-पीछे ईष्वर यादव भी बजरंग यादव का पीछा करने लगा. तीनों बजरंग यादव को ढूंढते हुए एक नाला के पास पहुंचे तो देखा कि बजरंग यादव जमीन में फिसलकर गिर गया था. तब उसे संदीप यादव और उग्रसेन यादव पकड़कर उठाये. उसी समय इश्वर यादव भी वहां पहुंच गया और बजरंग यादव से मेरे घर के पास आने के बारे में मारपीट कर पूछने पर वह उनके परिवार की एक लड़की से प्रेम संबंध होना और उसी से मिलने आना बताया.
बजरंग यादव से ऐसी बात सुनकर वे आगबबूला हो गये और इश्वर यादव ने पास रखे डंडा से बजरंग को मारा. संदीप हाथ, मुक्का से मारपीट कर रहा था. और उग्रसेन यादव उसका हाथ को पकड़कर रखा हुआ था. संदीप यादव ने बजरंग के गला को दबाया तो वह जमीन में गिर गया. उसकी मौत नहीं होने पर इश्वर यादव ने जोर से उसका गला को दबाकर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद उसके शव को तीनों ने पकड़कर रंगाडीपा जंगल में फेंक दिया. बजरंग यादव का मोटर सायकल जो इश्वर यादव के आम बगीचा में लावारिस हालत में पड़ी थी. इस मोटर सायकल के बारे में गुमराह करने और सबुत मिटाने के लिये से अपने साथी बिरजू कुमार यादव की मदद से चौकी में छोड़ आए.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चौकी करडेगा थाना तपकरा में भा.न्या.सं. की धारा 103(1), 238(क), 61(2)(क) का जुर्म दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया. इस मामले का खुलासा करने में शामिल पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया.
आरोपीगण :-
1. ईष्वर यादव उम्र 50 साल
2. संदीप यादव उम्र 23 साल
3. उग्रसेन यादव उम्र 34 साल
4. बिरजू कुमार यादव उम्र 40 साल
सभी निवासी मयूरचुंदी चैकी करडेगा थाना तपकरा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb