खरीदी हुई जमीन की रजिस्ट्री के लिए 32 साल से दर-दर भटक रहे किसान, पूर्व केबिनेट मंत्री बृजमोहन व कलेक्टर से की मुलाकात

Farmers wandering from door to door for 32 years for registration of purchased land met former Cabinet Minister Brijmohan and Collector

खरीदी हुई जमीन की रजिस्ट्री के लिए 32 साल से दर-दर भटक रहे किसान, पूर्व केबिनेट मंत्री बृजमोहन व कलेक्टर से की मुलाकात

नवापारा-राजिम : ग्राम चम्पारण के 10 किसान आज भी अपनी खरीदी हुई जमीन की रजिस्ट्री के लिए 32 साल से दर-दर भटक रहे हैं. ग्राम पंचायत जौंदी के पूर्व सरपंच टीकमचंद साहू ने बताया कि सन 1992 में चम्पारण के इच्छा राम साहू, तुकाराम साहू, आशाराम साहू, नरसिंह धीमर, रूंगू राम साहू, धनसार, भूखन साहू, शान्ति भाई साहू, बिहारी साहू,लूकरूराम साहू के द्वारा महाप्रभु जी प्राकट्य बैठक जी ट्रस्ट चम्पारण से सन 1992 में कृषि भूमि की खरीदी की गई थी. और तब से क्रयधारी किसान काश्त काबिज हैं. और खेती कर रहे हैं. उक्त जमीन का बाकायदा ट्रस्ट के द्वारा एग्रीमेंट भी हुआ है लेकिन ट्रस्ट की जमीन होने की वजह से कलेक्टर से अनुमति जरुरी है. 
भाजपा नेता टीकम चन्द साहू के नेतृत्व में चम्पारण के किसानों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को रायपुर लोकसभा के सांसद और पूर्व केबिनेट मंत्री छग शासन से मुलाकात कर विस्तार से तत्संबंधी जानकारी दी. जिसे कलेक्टर से फौरन बात कर समस्या का हल निकालने का आदेश कलेक्टर को दिया. जिसके बाद किसानों ने कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया.
इस मौके पर क्रेता किसानों के साथ भाजपा नेता टीकम चन्द साहू, रिखी निषाद पूर्व सरपंच, प्रेम लाल साहू, प्यारी साहू, ओमप्रकाश तारक, विरेन्द्र साहू, खिलेन्द्र साहू, योगेन्द्र साहू, योगेश साहू, रामनारायण साहू, दुष्यंत कुमार साहू मिलने वालों में शामिल थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb