चाकूबाजी दो युवकों की मौत से दहला शहर, 2 घंटे में दो मर्डर, खून से लाल हुई सड़कों की दास्तान, राजधानी में दहशत का माहौल, हिरासत में 11 संदेही
The city was shaken by the death of two youths in knife attack two murders in 2 hours the story of the streets red with blood an atmosphere of panic in the capital three suspects in custody
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमासिवनी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. शराब भट्टी के बाहर पुरानी रंजिश के चलते तीन बदमाशों ने दो युवकों की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. मृतकों की पहचान हरीश साहू और हेमलाल देवांगन के रुप में हुई है. इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों घटना विधानसभा थाना क्षेत्र की है. फ़िलहाल पुलिस ने 11 संदेहियों को हिरासत में लिया है. जिसने पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक शराब दुकान के बाहर हुए विवाद के बाद हरीश ने अपने साथियों के साथ रोहित की हत्या कर दी. इसके बाद मृतक युवक के गुस्साए दोस्तों ने हरीश का अपहरण कर उसकी भी हत्या कर दी. पहली हत्या रात 8 से 9 बजे के आसपास की हुई. दो घंटे बाद दूसरा मर्डर हो गया,
फिलहाल पुलिस ने संदेहियो को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपियों की तलाश जारी है.
चाकूबाजी चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और शराब दुकान से सीसीटीवी फूटेज हासिल कर मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. घटना के बाद पुलिस 3 संदेहियों को लिया हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आमासिवनी स्थित शराब दुकान में हुई चाकूबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आए है.
युवक के परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने हरीश की हत्या की है. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के बजाय हरीश के पिता और चाचा के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें जबरन उठाकर थाने ले गई. पुलिस के मुताबिक चाकूबाजी की घटना में आमासिवनी निवासी हरीश साहू और ओडिशा निवासी रोहित सागर की मौत हुई है. हरीश के भाई आदित्य ने बताया कि आमासिवनी शराब दुकान के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे. इस दौरान उसका भाई विवाद सुलझाने के लिए गया. इसके बाद वह वापस लौट आया. इस दौरान बदमाशों के ग्रुप ने रोहित सागर की चाकू मारकर हत्या कर दी.
मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया आरोप
मोहल्ले के लोगों ने आरोप लगाया है कि पहली हत्या के बाद विधानसभा पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. इसी वजह से हरीश को युवकों ने घर से अपहरण कर अपने साथ ले गए और पहली हत्या के दो घंटो के भीतर ही हरीश की भी हत्या कर दी.
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
शराब दुकान शराब दुकान में मारपीट करने का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बदमाश रोहित के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. सीसीटीवी में हरीश भी दिख रहा है. बदमाशों के हाथ में लकड़ी का बत्ता दिख रहा है. जिसमें बदमाश रोहित पर बत्ते से वार करते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक बदमाश लकड़ी के बत्ते से शराब दुकान की खिड़की को ठोकते नजर आ रहा है.
मोहल्ले से अपहरण कर ले गए
हरीश के भाई के मुताबिक 25-30 की तादाद में बदमाश आमासिवनी के पास से हरीश का अपहरण कर करीब 3 किलोमीटर दूर खालबाड़ा ले गए और वहां चाकू से हत्या कर दी. रोहित को उसका भाई जानता तक नहीं है. मौके पर विवाद होते देख वह विवाद सुलझाने के लिए गया था.
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए विधायक मोतीलाल साहू से शिकायत करने की बात कही है. यही नहीं मृतक का शव रखकर थाना और शराब भट्ठी के सामने प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. मृतक हरीश साहू के पिता, चाचा और दादा ने बताया कि उन्हें हरीश को बांधकर चाकू से मारने की जानकारी मिली, इस पर वे थाना पहुंचे. लेकिन थाने में पुलिस ने जानकारी देने की बजाए उनसे गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. यह नहीं उनका मोबाइल फोन और सामान भी जब्त कर लिया. परिजनों ने कहा कि अब हम मामले की शिकायत लेकर विधायक मोतीलाल साहू के पास जा रहे हैं. जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे. आज हम थाने और शराब भट्ठी के सामने शव को रखकर प्रदर्शन करेंगे.
स्थानीय पार्षद गोपेश कुमार साहू ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े समूह का किडनैप और हत्या जैसी घटना करना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.
गैंगवार में घायल हुए दोनों पक्षों के 2-3 लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और शक के आधार पर 11 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



