विधानसभा के अधिकारियों से सेटिंग बताकर नौकरी लगाने के नाम पर आठ लाख 35 हजार की ठगी, कैंटीन चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Cheating of eight lakh 35 thousand rupees in the name of providing job to the assembly officials by telling the setting the accused running the canteen arrested

विधानसभा के अधिकारियों से सेटिंग बताकर नौकरी लगाने के नाम पर आठ लाख 35 हजार की ठगी, कैंटीन चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रायपुर में एक युवक से साढ़े 8 लाख की ठगी हुई है. आरोपी ने विधानसभा के बड़े अफसरों तक सेटिंग होना बताकर युवक को झांसे में लिया था. पीडि़त ने एसएसपी से मामले की शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपी की खोजबीन में पुलिस जुटी थी. इस मामले में अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला  कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
पीडि़त फणेन्द्र यादव ने शिकायत में बताया कि, दो-तीन साल पहले उसकी मुलाकात जागेश्वर यादव निवासी राजनांदगांव से हुई. जागेश्वर टैगोर नगर स्थित विधायक विश्राम गृह में कैंटीन चलाता था. फणेन्द्र को नौकरी की जरुरत थी. जागेश्वर ने उसे कहा कि उसकी विधानसभा में अधिकारियों से सेटिंग है. वो उसकी नौकरी लगवा देगा.
इसके बाद पीड़ित ने आरोपी को नगद और ऑनलाइन के जरिए अलग-अलग किस्त में 8 लाख 35 हजार रुपये दे दिए. बावजूद लंबे समय तक उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपी से पैसे वापस मांगे. आरोपी ने पैसे लौटाने को लेकर टाल मटोल करना शुरु कर दिया. तब पीडि़त को ठगी का एहसास हुआ.
घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की थी. लेकिन लंबे समय तक थाने से कोई कार्रवाई नहीं हुई. फिर उसने परेशान होकर रायपुर एसएसपी संतोष सिंह से इसकी शिकायत की. उच्चाधिकारियों के निर्देश और जांच के बाद कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी जंगलपुर राजनांदगांव के निवासी जागेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी रायपुर में विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर कोतवाली थाने की पुलिस ने उसे नौकरी पर रखने वाले आरोपी जागेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पैसे लेकर भाग गया. उसके पास से पांच हजार रुपये बरामद किये गये हैं.
पीड़ित फनेंद्र यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह डब्ल्यूआरएस कॉलोनी खमतराई रायपुर का रहने वाला है. पीड़िता की पहचान तीन साल पहले टैगोर नगर कोतवाली निवासी जागेश्वर यादव से हुई थी. जागेश्वर यादव ने पीड़िता से कहा कि वह बड़े अधिकारियों को जानता है. वह बाबुओं को विधानसभा में नौकरी दिलवा देंगे.
जिसके चलते पीड़ित उसके झांसे में आ गया और उसे 8 लाख 35 हजार रुपये दे दिए. कुछ दिन बाद जब जागेश्वर यादव से नौकरी के बारे में पूछा गया तो वह टालमटोल करने लगा. एक साल बाद भी नौकरी न मिलने पर पीड़िता ने पैसे की मांग शुरु कर दी. जागेश्वर बिना पैसे दिए ही भाग गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb