अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से महिला की गई जान, सवारी बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, माजदा ने मारी टक्कर
Woman lost her life due to uncontrolled tractor overturning youth riding a bike tragically died on the spot after being hit by a passenger bus hit by Mazda
अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से महिला की मौत
अभनपुर : भरेंगाभाटा चौक के पास आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. जब एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई. यह घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर में सवार चार लोग मजदूरी के लिए जा रहे थे. इस हादसे में भरेंगा निवासी लक्ष्मी धीवर की मौके पर ही मौत हो गई. जब वह ट्रैक्टर के नीचे दब गई. और बाकी तीन लोग इस हादसे में बाल-बाल बचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत
रायपुर : राजधानी से लगे अभनपुर में एक और भीषण हादसा हो गया. यहां अभनपुर राजिम मार्ग पर सवारी बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है.
इस हादसे ने अभनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा और यातायात नियमों की जरुरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है. और स्थानीय लोग पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
जांजगीर में बाइक सवार व्यक्ति को माजदा ने मारी टक्कर
जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक सवार व्यक्ति को माजदा वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे से बाइक सवार व्यक्ति को चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने माजदा वाहन चालक के खिलाफ BNS की धारा 125(1) और 281 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
शिवधन राठौर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मुकुंद गांव से जांजगीर आ रहा था. इसी दौरान जांजगीर पहुंचा हुआ था कि पीछे की तरफ से माजदा वाहन नम्बर CG11 BN 4237 का चालक वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी.
हादसे से बाइक सवार शिवधन राठौर को चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने टक्कर मारने वाले माजदा वाहन चालक के जुर्म दर्ज किया और जांच में जुटी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
दुर्गा देखकर लौट रहे युवक-युवती सड़क हादसे में घायल
महासमुंद : महासमुंद थाना क्षेत्र के पिटियाझर दुर्गा चौक के पास दुर्गा देखकर लौट रहे सायकल सवार युवक-युवती को बाइक ने ठोकर मार दी. हादसे में दोनों घायल हो गए.
वार्ड नम्बर 12 लालदाढी पारा महासमुंद निवासी मनीष यादव ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा कृष्णा यादव एवं पडोस मे रहने वाली सुश्मीता मंहती दोनों 7 अक्टूबर 2024 को रात में दुर्गा देखने के लिए एक ही सायकल से निकले थे. दुर्गा देखते हुये रात करीब 9 बजे पिटियाझर दुर्गा चौक के पास पहुचे थे. तभी सामने से आ रही मोटर सायकल नम्बर CG06 GN 2666 के चालक अपने मोटर सायकल को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाकर सामने से सायकल को ठोकर मार दिया. जिससे दोनों सायकल सहित रोड पर गिर गए. सायकल क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सीडेन्ट से कृष्णा यादव के दोनों पैर, पीठ, कमर, दाहिने आंख एवं सुश्मीता मंहती के सिर, दाहिने हाथ, पैर में चोटे आई है. कृष्णा यादव का प्राथमिक ईलाज पिटियाझर के डॉक्टर द्वारा किया गया एवं सुश्मीता मंहती को उसके पिता संजय मंहती के द्वारा इलाज के लिए अकाल पुरख अस्पताल महासमुंद लेकर गए.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत जुर्म कायम किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



