नेताजी का गाली-गलौज देने का वीडियो वायरल, पार्षद के पिता ने भाजपा सांसद और विधानसभा अध्यक्ष को दी गालियां
Netajis abusive video goes viral councillors father abuses BJP MP and Assembly Speaker
ग्वालियर : मध्यप्रदेश में BJP नेता का गाली गलौज का वीडियो वायरल हुआ है. BJP नेता भीकम खटीक ने अपने साथ बैठे लोगों के साथ चर्चा के दौरान गालियां दी. नगर निगम सभापति मनोज तोमर सहित नगर निगम के भाजपा पार्षदों को गलियां देते हुए पार्टी में गुटबाजी और जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया है. जरुरत पड़ने पर BJP छोड़ने की भी बात कही है. वायरल वीडियो की पुष्टि ताजा खबर काम नहीं करता है.
भीकम खटीक नगर निगम में सबसे कम उम्र की वार्ड 36 BJP पार्षद भावना खटीक के पिता हैं. सांसद भारत सिंह कुशवाह के लिए भीकम खटीक ने कहा कि नरेन्द्र सिंह तोमर ने भारत सिंह को टिकट दिलवाया. आज सारे कुशवाह कह रहे है कि नरेंद्र सिंह तोमर ही हमारा बाप है. फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की फ़िल्म जल्लाद जैसी हालत नरेंद्र सिंह तोमर की बताई और कहा- भारत सिंह ही उनको निपटा देगा.
नरेंद्र सिंह तोमर के लिए यह भी कहा कि “75-76 साल के हो गए है अब विधायकी का टिकट भी नहीं मिलेगा उन्हें.” नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे रामू (देवेंद्र प्रताप तोमर) को टिकट मिलने की बात कही. लेकिन यह भी कहा कि ऐसे ठाकुरवाद फैलाएंगे. कार्यकर्ताओ को (गाली देते हुए) लात मारेंगे तो कैसे जीत पाएंगे. भारत सिंह कुशवाह (गाली देते हुए) भी जातिवाद फैला रहे हैं. कांग्रेस छोड़ BJP में आए पार्षद अरुण कुशवाह का समर्थन कर रहे हैं. भीकम ने भारत सिंह के खिलाफ देश भर में पत्र लिखने की बात कही है.
भीकम ने यह भी कहा -हम पर है ही क्या?” (गाली देते हुए) कौन से हमारे बड़े काम चल रहे हैं. BJP छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो जाएंगे. खटीक हुए, बाल्मीक हुए, कोरी हुए, जाटव हुए यह (गाली देते हुए) मजदूरी ही कर रहे हैं. जलवा तो सिर्फ तोमर भदोरिया जैसे ठाकुरों का है. पूरी नगर निगम में तोमर भदोरिया चौहान ही ठेकेदार है (गाली देते हुए). अब ऐसी हालत में लंबी लड़ाई होगी (गाली देते हुए), अब बात उठेगी की दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है (गाली देते हुए). भीकम ने दर्द जाहिर करते हुए कहा -BJP के पार्षद, BJP के ही पार्षद के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. टेंडर डाल रहे हैं. वीडियो के आधार पर नगर निगम में टेंडर डालने को लेकर यह विवाद होने की बात सामने आ रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
Youtube का वीडियो



