15 साल की लड़की ने छेड़खानी से रोका, गुस्से में आरोपी विक्की कौशिक ने डंडे से सर पर किया वार, इलाज के दौरान मौत, गिरफ्तार

15 year old girl stopped from teasing angry accused Vicky Kaushik hit him on the head with a stick died during treatment arrested

15 साल की लड़की ने छेड़खानी से रोका, गुस्से में आरोपी विक्की कौशिक ने डंडे से सर पर किया वार, इलाज के दौरान मौत, गिरफ्तार

कवर्धा : 13 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे आसपास नाबालिग मृतिका उम्र 15 सालजो हाई स्कूल बम्हनी में कक्षा 10वी में पढ़ाई करती थी. स्कूल की छुट्टी होने पर सहेलियों के साथ अपने घर जा रही थी. तभी रास्ते में इतवारी के घर पास आरोपी विक्की कौशिक उर्फ जग्गू पिता जागेश्वर कौशिक उम्र 19 साल निवासी बम्हनी द्वारा मृतिका को झिटी (पतली दुबली लड़की) बोला तो उसने आरोपी को ऐसा बोलने से मना किया. जिस पर आरोपी विक्की कौशिक द्वारा पास में पड़े लकड़ी के डंडे से मृतिका के सिर पर वार कर दिया. जिससे मृतिका घायल हो गई. यह मामला बाजार चारभाटा थाना क्षेत्र का है,
परिजनों द्वारा इलाज के लिए रुपजीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहा ईलाज दौरान उसकी फौत हो गई. इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी बाजार, चारभाटा थाना कवर्धा में धारा 103(1) बीएनएस हत्या का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपित का मृत नाबालिग के पिता से किसी बात पर विवाद हो गया था. इसी का बदला लेने उसने उसकी नाबालिग बेटी पर हमला कर दिया.