चौपाटी पहुंचे प्रेमी-प्रेमिका, वहीं पहुंच गई पत्नी, नजारा देख हो गई आग बबूला, जमकर हुई मारपीट, वीडियो बना रही महिला का प्रेमिका ने तोड़ दिया मोबाईल
The lovers reached Chowpatty, the wife reached there, became furious after seeing the scene, there was a fierce fight, the girlfriend broke the mobile of the woman who was making the video
कोरबा : कोरबा जिले के निहारिका क्षेत्र में के चौपाटी में बीती रात जमकर बवाल हुआ. यहां पर पति अपनी प्रेमिका के साथ आया हुआ था. जिसका सामना उसकी पत्नी से हो गया. फिर क्या था मौके पर जमकर हंगामा हुआ.
इस हंगामे के दौरान पति ने पत्नी की पिटाई करनी शुरु कर दी. जिसका साथ प्रेमिका ने भी दिया। पत्नी की चीख सुनकर भीड़ ने पति और उसकी प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दी. खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और इस मामले को शांत करवाया.
अपने पति को दूसरी महिला के साथ देखकर पत्नी ने आपा खो दिया. फिर क्या था मौके पर जमकर बवाल हो गया. यह पूरा घटनाक्रम निहारिका स्थित चौपाटी में हुआ. बताया जा रहा है कि पति अपनी प्रेमिका के साथ आया हुआ था. जहां उसकी पत्नी भी पहुंच गई. प्रेमिका के साथ मौजूद पति का आमना-सामना पत्नी से हुआ तब विवाद होने लगा. इसके बाद पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई करनी शुरु कर दी.
पीड़िता की चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद भीड़ भी आक्रोशित हो गई और पति और उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान घटनाक्रम का वीडियो बना रही युवती का मोबाईल प्रेमिका ने तोड़ दिया. चौपाटी में हो रहे हंगामे की खबर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



