7 भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, दो लोगों की मौत, रायपुर में नाम बदलकर काम कर रहे फरार पिता और 2 बेटे समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
Bloody conflict between 7 brothers two people died 4 accused including absconding father and 2 sons working under changed name in Raipur arrested
मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें एक पिता और उसके दो बेटे भी शामिल हैं. इस वारदात में 7 भाइयों के बीच जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया. जिसमें दो सगे भाइयों की हत्या कर दी गई.
मुंगेली जिले के बुधवारा गांव में रहने वाले नरेन्द्र पाटले ने 25 अगस्त 2024 को सिटी कोतवाली मुंगेली में अपने दो भाइयों की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. नरेन्द्र पाटले और उसके छह भाई पहले से ही अपने पैतृक जमीन को लेकर विवाद में थे. उनके पिता तोरन पाटले ने पहले ही जमीन का बंटवारा कर दिया था. लेकिन 10 एकड़ जमीन उन्होंने अपने नाम पर रखी थी.
घटना के दिन नरेन्द्र पाटले के बड़े भाई भागबली पाटले, वकील पाटले, कौशल पाटले और उनकी भाभी संतोषी खेत में काम कर रहे थे. उसी समय उनके भाइयों केजूराम पाटले, माखन पाटले और रामबली पाटले से मेढ़ की मिट्टी गिरने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि जब भागबली और वकील घर लौट रहे थे. तब आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया. केजूराम पाटले ने अपने ट्रैक्टर से भागबली और वकील को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही भागबली की मौत हो गई. वकील पाटले को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई.
आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना के बाद तोरन पाटले, माखन पाटले, और रामबली पाटले फरार हो गए थे. पुलिस ने रायपुर के सांकरा स्थित नाकोडा सरिया फैक्ट्री से नाम बदलकर काम कर रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा, लल्ला उर्फ जागेन्द्र को नवागढ़ से हिरासत में लिया गया. सभी आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं.
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों को 3 अक्टूबर 2024 को मुंगेली की अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सभी पहलुओं की जांच के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



