आशिक मिजाज ASI साहब ने वर्दी में लड़कियों के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, एएसआई को किया सस्पेंड

A love-tempered ASI sir danced with girls in uniform after the video went viral SP took action ASI suspended

आशिक मिजाज ASI साहब ने वर्दी में लड़कियों के साथ लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने की कार्रवाई, एएसआई को किया सस्पेंड

जांजगीर-चाम्पा : जांजगीर चाम्पा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सोनहत में आयोजित डांस आर्केस्ट्रा में आशिका मिजाज एएसआई ने वर्दी पहनकर लड़कियों के साथ खूब ठुमके लगाए. और उन्हे पैसे भी पकड़ाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार को सस्पेंड कर दिया है.
30 सितंबर की रात ग्राम सोनादह में थाना बिर्रा के अंतर्गत एक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में ASI फुलेश्वर सिंह सिदार पहुंचे और डांसरों के साथ डांस करने लगे. ASI का डांसरों के साथ ठुमका लगाना उन्हें महंगा पड़ गया. एसपी ने ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को निलंबित कर दिया है.
सस्पेंशन आदेश में एसपी ने कहा है कि ASI फुलेश्वर सिंह सिदार ने अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक स्थान पर वर्दी में लड़कियों के साथ डांस कर अनुशासनहीनता की है. इसके बाद उन्हें निलंबित कर जांजगीर पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb