काली पूजा देखने गया पति, पंखे से फंदा लगाकर महिला ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात, पुलिस कर रही मामले की जांच, परिवार में पसरा मातम

Husband went to watch Kali Puja woman hanged herself by hanging herself from a fan reason unknown police investigating the case mourning spread in the family

काली पूजा देखने गया पति, पंखे से फंदा लगाकर महिला ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात, पुलिस कर रही मामले की जांच, परिवार में पसरा मातम

बिलासपुर/मस्तूरी : बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम एरमसाही निवासी महिला उमा बाई साहू पति राम अवतार साहू उम्र 34 साल ने अज्ञात कारणों से बीती रात घर के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका रात में घर मे अकेली थी. मृतिका का पति काली पूजा देखने गया था. वही बेटा कब्बडी देखने दूसरे गांव गया था. देर रात पति घर वापस लौटा और दूसरे कमरे में सो गया.
सुबह जब उसने मृतिका को आवाज दिया तो कोई जवाब नही मिला. वही कमरा अंदर से बंद था. खिड़की से देखने पर मृतिका फांसी के फंदे पर झूल रही थी. जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी.
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज पीएम के बाद शव को परिजनों को सौप मस्तूरी पुलिस अपनी जांच में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb