ASI के संरक्षण पर चल रहा अवैध शराब बिक्री और जुआ-सट्टा खिलाने का खेल भाजपा नेता का आरोप, उप मुख्यमंत्री/ सांसद और मंत्री से की शिकायत

BJP leader alleges illegal liquor sale and gambling betting game going on under the protection of ASI complains to Deputy Chief Minister MP and Minister

ASI के संरक्षण पर चल रहा अवैध शराब बिक्री और जुआ-सट्टा खिलाने का खेल भाजपा नेता का आरोप, उप मुख्यमंत्री/ सांसद और मंत्री से की शिकायत

बिलासपुर/पचपेड़ी : बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना में पदस्थ एएस आई सहेत्तर कुर्रे के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं. जिसमे जनपद सदस्य धर्मेंद्र कोसले ने एएस आई सहेत्तर कुर्रे के क्षेत्र में अवैध शराब बिकवाने और जुआ-सट्टा खिलाने वालो को संरक्षण देकर देने आरोप लगाया है. वही इस बारे में क्षेत्रीय जनपद सदस्य धर्मेंद्र कोसले ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित बिलासपुर सांसद को शिकायत पत्र सौंपा है.
शिकायत पत्र लिखा है कि आमजन में दहशत का महौल बना रहता है. उन्होंने आगे लिखा है कि उक्त ए.एस.आई. सहेत्तर कुर्रे पिछले 3-4 साल से पचपेड़ी थाना में पदस्थ है. वही बीच में उक्त गतिविधि में शामिल होने की वजह से 2 महीने बिलासपुर स्थानांतरण हो गया था. लेकिन अपनी उंची पहुंच की वजह से फिर से थाना पचपेड़ी पोस्टिंग करा लेता है. भाजपा नेता धर्मेंद्र कोसले ने अपने निवेदन पत्र में कहा कि ए.एस.आई. सहेत्तर कुर्रे को थाना पचपेड़ी से फौरन हटाते हुए क्षेत्र की जनता को इंसाफ दिलाते हुए अवैध शराब और जुआ-सट्टा खिलाने वालो से निजात दिलाने की बात कही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb