शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के दो मामलों में पुलिस ने बिलासपुर और रायगढ़ जिले से 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Police arrested 2 accused from Bilaspur and Raigarh districts in two cases of raping a minor girl on the pretext of marriage.
नाबालिग को भगा लेजाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर : बिलासपुर जिले से नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी दुर्गेश धीरज को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मल्हार के रहने वाली पीड़िता के पिता ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है. शिकायत के बाद मस्तूरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की तलाश में जुट गई.
इसी दरमियान पुलिस को मुखबीर के जरिए जानकारी हुई कि नाबालिग अपनी बड़ी बहन के घर ग्राम पंचायत मुड़पार में देखी गई है. खबर मिलते ही मस्तूरी पुलिस ने बताए गए पते पर दबिश दी. यहां जानकारी लेने और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि दुर्गेश धीरज नाबालिग को अपने झांसे में लेकर ऊटी भगा कर ले गया था. जहां नाबालिग गर्भवती भी हो गई. मस्तूरी पुलिस ने आरोपी दुर्गेश धीरज को मौके से गिरफ्तार कर लिया और न्याययिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, गिरफ्तार
रायगढ़/खरसिया : खरसिया पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर पॉक्सो और रेप की धाराओं पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर को बालिका अपने परिजन के साथ थाना खरसिया में आवेदन दिया गया. थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव द्वारा महिला उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर से बालिका का बयान लिया गया.
जिसमें बालिका ने बताया कि कार्तिक जायसवाल से जान पहचान है. जुलाई 2024 से शादी का वादा कर शारीरिक शोषण कर रहा है. नाबालिग ने बताया कि माता-पिता काम पर जाने के बाद अकेली पाकर उसने कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी से इंकार कर रहा है.
थाना खरसिया में आरोपी पर धारा 64(2) एम, 65(1) बीएनएस, 06 पॉक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर त्वरित कार्रवार्ई कर करते हुए टीआई कुमार गौरव साहू द्वारा आरोपी कार्तिक जायसवाल उम्र 26 साल निवासी पुलिस चौकी जोबी क्षेत्र थाना खरसिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



