तालाब में छुपा कर रखा 1000 लीटर से ज्यादा महुआ शराब और 7 हजार किलोग्राम लहान जब्त, आबकारी के गोताखोरों ने झोंकी ताकत

More than 500 liters of Mahua liquor kept hidden in the pond was seized on the instructions of the Collector Excise divers used their strength

तालाब में छुपा कर रखा 1000 लीटर से ज्यादा महुआ शराब और 7 हजार किलोग्राम लहान जब्त, आबकारी के गोताखोरों ने झोंकी ताकत

बिलासपुर : अवैध शराब के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आखिरकार बिलासपुर जिले के आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की. इस छापेमारी में 1000 लीटर से ज्यादा महुआ शराब और करीब 7 हजार किलोग्राम लहान जब्त किया गया. यह सारा सामान गनियारी के मंदिर के पास और तालाब में छुपा कर रखा गया था. जहां आबकारी विभाग की टीम ने पहुंचकर इसे बरामद किया. आबकारी विभाग की कार्रवाई के बाद तखतपुर इलाके में काफी हलचल मची हुई है.
टीम को शिव मंदिर के पास से दौ सौ लीटर महुआ शराब और तालाब के अंदर जेरिकेन में छुपा कर रखी गई एक हजार लीटर कच्ची शराब मिली. तालाब को खंगालने पर टीम को जमीन के पास दबाकर रखा गया छह हजार किलो महुआ लहान मिला. जिसका उपयोग शराब बनाने के लिए किया जाना था. आबकारी विभाग की टीम को कार्रवाई के दौरान स्थानीय महिलाओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा. बावजूद इसके टीम ने भारी विरोध के बाद भी गांव में भारी तादाद में शराब बरामद किया.
बड़ी कार्रवाई के बाद भी आबकारी विभाग की टीम शराब बनाने वाले कोचियों का पता लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई. आबकारी विभाग के अधिकारी अब गैर जमानती धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा आरोपित कोचिए की तलाश कर रही है.
इस पूरी कार्रवाई की सबसे खास बात यह रही कि यह कलेक्टर के निर्देश पर हुई. आमतौर पर इस तरह की शिकायतों पर विभाग का रवैया थोड़ा ढीला रहता है. और कई बार मामले सेटलमेंट की तरफ भी बढ़ जाते हैं. लेकिन इस बार कलेक्टर को सीधी शिकायत मिलने के बाद जिले के मुखिया के सख्त निर्देश पर फौरन कार्रवाई की गई.
आबकारी विभाग पर पहले भी यह आरोप लगते रहे हैं कि वह अवैध शराब के मामलों में समय रहते उचित कदम नहीं उठाता. और कार्रवाई करने में संकोच करता है. विभाग पर यह आरोप भी रहे हैं कि बड़े स्तर पर होने वाली अवैध शराब की गतिविधियों को नज़रअंदाजज किया जाता है. और कई बार मामला रफा-दफा हो जाता है.
जैसे ही विभाग की टीम ने गनियारी के तालाब में छापा मारा. वहां से बड़ी तादाद में महुआ शराब और लहान बरामद किया गया. इस छापेमारी से यह साफ हो गया कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा था. जिसे प्रशासन के हस्तक्षेप के बिना रोक पाना कठिन था. विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तालाब से महुआ लहान निकालने का काम शुरु किया. और संबंधित सामग्री को जप्त किया.
इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग पर अब एक नई जिम्मेदारी आ गई है. यह सुनिश्चित करने की कि इस तरह की गतिविधियां दोबारा न हों. इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या विभाग अब अपनी छवि सुधारने की दिशा में कदम उठाएगा या पहले की तरह मामलों को नजरअंदाज करता रहेगा.
बिलासपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयों की जरुरत पहले से ही महसूस की जा रही थी. उम्मीद की जा रही है कि कलेक्टर के इस सख्त रुख से आबकारी विभाग को और भी सख्ती से काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb