धान खरीदी केंद्र में चोरी, एक नाबालिग लड़के को लोगों ने पकड़ा, 2 चोर फरार, CCTV फुटेज आया सामने, वाहन चालक गिरफ्तार, 125 बोरी धान जब्त
Theft at paddy procurement centre, people caught a minor boy, 2 thieves absconded, CCTV footage surfaced, driver arrested, 125 bags of paddy seized
अवैध तरीके से धान परिवहन करने वाला वाहन चालक गिरफ्तार, 125 बोरी धान जब्त
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा में थाना बिर्रा पुलिस द्वारा की गई पेट्रोलिंग के दौरान अवैध धान परिवहन पकड़ी गई है. पुलिस ने माजदा ट्रक में चालक संतोष चंद्रा, निवासी सलौनीकला, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को पकड़ा. जो ग्राम देवरानी से 125 बोरी धान अवैध तरीके से परिवहन कर रहा था. चालक से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने ट्रक और धान को जब्त कर लिया. इस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई के लिए धान मण्डी खाद्य विभाग को सौंप दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
धान खरीदी केंद्र में चोरी, एक नाबालिग लड़के को लोगों ने पकड़ा, 2 चोर फरार, CCTV फुटेज आया सामने
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम लगरा में धान खरीदी उपार्जन केंद्र में 10 कट्टी धान की चोरी एक नाबालिग लड़के सहित दो चोरों ने मिलकर की. चोरी की घटना जिसका सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं लोगों ने एक नाबालिग लड़के को पकड़कर मुलमुला पुलिस को सौंप दिया. 2 चोर मौके से फरार हो गए. इसके साथ ही चोरों ने खपरी गांव के खरीदी केंद्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
उपार्जन केंद्र प्रभारी रंजी सिंह चौहान ने बताया कि दो दिन पहले रात करीब 12 बजे फड़ में रखे 10 कट्टी धान को चोरी हुआ था, सीसीटीवी कैमरे को चेक करने पर 3 चोरों को चोरी करते हुए देखा गया था. जिसके बाद सर्तक होकर चोरों को पकड़ने के लिए निगरानी किया गया, इस दौरान सोमवार की रात करीब 9:18 बजे भी चोर मोटर साइकिल से चोरी करने पहुंचे. 7 कट्टी धान को चोरी कर ले जा रहे थे. काम करने वाले हमाल लोगों ने दौड़कर चोरों को पकड़ने की कोशिश की. जिसमें 16 साल का एक नाबालिग लड़का पकड़ा गया. वहीं 2 चोर मौके पर से मोटर साइकिल और धान की बोरी को छोड़कर फरार हो गए.
नाबालिग लड़के को मुलमुला पुलिस को सौंपा गया. वहीं 2 चोर विक्की साहू ,गोपाल साहू फरार है. जो कि मुरलीडीह गांव के रहने वाले हैं. नाबालिग लड़के ने पूछने पर बताया कि चोरी किए गए धान की बोरी को खपरी गांव के भीमा साहू के दुकान में जाकर बेचा करते थे. बताया जा रहा है कि इनके द्वारा ग्राम खपरी के खरीदी केंद्र और घरों से भी धान की बोरी की चोरी की गई है. मुलमुला थाने में FIR दर्ज कराई गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



