71 साल के बुजुर्ग से 54 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, साइबर ठगी मामले में हरियाणा और राजस्थान से तीन आरोपी गिरफ्तार

Online fraud of Rs 54 lakh from a 71 year old man three accused from Haryana and Rajasthan arrested in cyber fraud case

71 साल के बुजुर्ग से 54 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, साइबर ठगी मामले में हरियाणा और राजस्थान से तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : सायबर थाना पुलिस ने ऑन लाइन ठगी करने वाले 3 अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक 71 साल के बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया और 54 लाख रुपए ठग लिए.
मिली जानकारी के मुताबिक जयसिंह चन्देल पिता स्व भागवत सिंह चन्देल उम्र 71 साल निवासी बी 207 अज्ञेय नगर सिविल लाईन  बिलासपुर (छ.ग.) को अज्ञात लोगों 24 जून 2024 को फोन किया और पोर्नाग्राफी वीडियो अपलोड करने, मनीलॉड्रिंग के मामले में फंसाने के धमकी देकर 54,30,000/- रुपये की ठगी की.
इस मामले की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज कर मामले को साइबर थाने की पुलिस ने जांच में लिया गया. सायबर क्राईम पोर्टल में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर संदिग्ध बैंक खातों को चिन्हांकित किया गया. एकाउंट स्टेटमेंट, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन तथा तकनीकी जानकारी ली गई.
जिसके आधार पर हरियाणा और राजस्थान के संदेहियो द्वारा ठगी करने की जानकारी मिली. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी रेंज सायबर बिलासपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लिये रवाना किया गया. विशेष टीम ने एक हफ्ते तक संदेहियों का लोकेशन लेकर संभावित ठिकानों पर दबिश दी.
जिसमे संदेही विजय पिता ओमप्रकाश उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्र 7 ढाणी शेरावाली थाना ऐलनाबाद जिला सिरसा (हरियाणा), अमित जालप पिता राजेन्द्र जालप उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 8 शादुलशहर थाना शादुलशहर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) और निखिल पिता रमेशचंद्र सैनी उम्र 18 साल निवासी सरस्वती नगर म.न. 33बी श्रीगंगानगर थाना सदर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) को अलग-अलग स्थानों से पकड़कर पूछताछ किया गया.
संदेहियों ने बताया कि अपने आपको इडी का अधिकारी बताकर, डरा धमका कर और झांसे में लेकर पीड़ित के साथ ठगी की और ठगी की रकम को बायनेंस के जरिए यूएसडीटी करेंसी में बदलकर उपभोग करना बताया.
आरोपियों के द्वारा जुर्म कबुल करने पर अलग-अलग बयान लिया गया और जुर्म में इस्तेमाल आरोपियों द्वारा पेश 5 नग मोबाईल को जप्त किया गया. आरोपियों को जुर्म से अवगत कराकर विधिवत मौके पर गिरफ्तार किया गया. इसके बाद संबंधित अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर बिलासपुर लाया गया है.
गिरफ्तार आरोपी :-
1.विजय पिता ओमप्रकाश उम्र 29 साल निवासी वार्ड क्र 7 ढ़ाणी शेरावाली थाना ऐलनाबाद जिला सिरसा (हरियाणा)
2.अमित जालप पिता राजेन्द्र जालप उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 8 शादुलशहर थाना शादुलशहर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान)
3. निखिल पिता रमेशचंद्र सैनी उम्र 18 साल निवासी सरस्वती नगर म.न. 33बी श्रीगंगानगर थाना सदर जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान)
इस मामले की पूरी कार्यवाही में उमेश कश्यप अति. पुलिस अधीक्षक (शहर), अनुज कुमार अति. पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह नपुअ. चकरभाठा के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश मिश्रा प्रभारी रेंज सायबर थाना बिलासपुर उप निरीक्षक अजय वारे, स.उ.नि. सुरेश पाठक, प्रधान आरक्षक विक्कू सिंह आरक्षक विजेन्द्र मरकाम, चिरंजीव कुमार्र का विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb