नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाकर बलात्कार, शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण, दोनों मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

Rape after luring a minor away physical exploitation on the pretext of marriage two accused arrested in both the cases

नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाकर बलात्कार, शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण, दोनों मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को बहला फुसला कर भगा ले जाकर बलात्कार

बिलासपुर : प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की  21 सितम्बर 2024 की रात अज्ञात व्यक्ति इसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले गया है. इस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 309/24 धारा 137/2 बीएनएस कायम कर पतासाजी के दौरान पता चला कि आरोपी जितेंद्र कोसले पिता कांसीराम कोसले के द्वारा भगा कर ले गया था. जिसे रायपुर से बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी से बयान के बाद मेडिकल परीक्षण कराने पर मामले में धारा 87, 64 बीएनएस और 4/6 पोक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी के खिलाफ जुर्म का सबूत पाए जाने पर 24 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
इस कार्यवाही में एएसआई शिव साहू, आर प्रशांत , नरसिंह एवम महिला आर नीता यादव का विशेष योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण

जांजगीर-चांपा : प्रार्थीया दिनांक 23 सितम्बर 2024 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग बालिका 22 सितम्बर 2024 को रात घर से बिना बताए कही चली गई है. जिसकी आसपास पता तलाश किए पता नही चला. इस रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध क्रमांक 405/ 24 धारा 137(2) बीएनएस कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया.
अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं  SDOP चाम्पा  यदुमणी सिदार के कुशल मार्गदर्शन में अपहृता बालिका को आरोपी विकास केवट निवासी रोगदा अकलतरा के पास से और घटना में उपयोग स्कूटी एक्टिवा CG11 AV 6813 को बरामद किया गया.
अपृहता की महिला पुलिस अधिकारी से बयान कराया गया. जो अपने बयान में आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करना बताए जाने से मामले में धारा 96,64(2)(ड) BNS एवम 4, 6 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई.
इस मामले के आरोपी  विकास केवट पिता रामदुलारी केवट उम्र 23 निवासी रोगदा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को हिरासत में लेकर घटना के बारे में पुछताछ किया गया. जिसके द्वारा घटना घटित और जुर्म करना कबुल किए जाने पर  गिरफ्तार कर 25 सितम्बर 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb