जिले में दो जगह चाकूबाजी का मामले, पुराने विवाद को लेकर 2 परिवारों पर अलग-अलग जानलेवा हमला, घायल सिम्स में भर्ती, 6 आरोपी गिरफ्तार

Cases of stabbing at two places in the district, two families attacked separately over old dispute, injured admitted in SIMS, 6 accused arrested

जिले में दो जगह चाकूबाजी का मामले, पुराने विवाद को लेकर 2 परिवारों पर अलग-अलग जानलेवा हमला, घायल सिम्स में भर्ती, 6 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर : सीपत बाजार चौक में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में छह युवकों ने एक घर पर हमला कर दिया. जिससे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
13 जनवरी 2025 की रात करीब 10 बजे प्रार्थी विनोद कुमार सूरज, निवासी बाजार पारा, सीपत, अपने घर पर खाना खाकर सो रहे थे. तभी मोहल्ले के कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके घर के पास गाली-गलौज शुरु कर दी. आरोपियों ने लाठी, डंडा, ईंट, औ पत्थर से घर पर हमला किया. गेट को बंद कर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी और हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
इस दौरान घर में रखी स्कूटी CG10 BG 8872, पानी पंप, और बिजली मीटर को भी नुकसान पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सीपत पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फौरन आरोपियों को गिरफ्तार किया.
थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की गंभीरता से अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
सीपत पुलिस टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के कारण क्षेत्र में शांति स्थापित हो सकी. इस पूरे अभियान में पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा. पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि की खबर फौरन दें. ताकि ऐसे अपराधों को समय रहते रोका जा सके.
गिरफ्तार आरोपी
1. विकास वर्मा पिता पिता रमेश वर्मा उम्र 26 साल
2. आशीष साहू उर्फ चिंटू पिता शिव कुमार साहू उम्र 18 साल
3. निकेश वर्मा पिता रमेश वर्मा उम्र 18 साल
4. प्रकाश वर्मा उर्फ पांगन वर्मा पिता रमेश वर्मा उम्र 23 साल
5. रोशन खरे पिता गांधीराम खरे उम्र 19 साल
6. यश खरे पिता नंद खरे उम्र 20 साल
सभी आरोपी ग्राम सीपत थाना सीपत बिलासपुर निवासी हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

दूसरा मामला

पुरानी रंजिश में 3 से ज्यादा लोगों ने की मारपीट

बिलासपुर : शहर के तालापारा क्षेत्र में फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. जिसमें 12 जनवरी की रात खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे एक व्यक्ति को पुरानी रंजिश में 3 से ज्यादा लोगों ने मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना को घायल राजकुमार केंवट की पत्नी प्रेमिका केंवट ने देखा और बीच बचाव करने पहुंची. जिसके बाद आरोपी मुकेश टण्डन, अर्जुन और उसके साथी मौके से भाग निकले.
वारदात के बाद घायल की पत्नी ने डायल 112 की मदद से अपने पति को हॉस्पिटल पहुँचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. आरोपियों ने घायल राजकुमार के पेट मे 3 से 4 वार किया. जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फ़िलहाल पुलिस ने मुकेश टण्डन, अर्जुन और उसके साथी के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI