सरकारी नौकरी लगाने ठगे 38 लाख, एसईसीएल में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, एक आरोपी रायपुर और दुसरा झारखंड से गिरफ्तार
38 lakhs were cheated for getting a government job lakhs of rupees were cheated in the name of getting a job in SECL one accused arrested from Raipur and the other from Jharkhand
सरकारी नौकरी लगाने ठगे 38 लाख, युवक ने कई लोगों से की ठगी, FIR के बाद रायपुर से गिरफ्तार
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक युवक ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर करीब 38 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है. पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी को रायपुर के संतोषी नगर इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला जिले के भैरमगढ़ थाना का है.
मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ के रहने वाले सहदेव राम निषाद ने पुलिस थाने में शिकायत किया कि रायपुर के रहने वाले भुवनेश देवांगन से उनकी जान पहचान थी. वहीं उसने झांसा दिया कि सरकारी नौकरी लगवा देगा. उसने पैसे की डिमांड की. उनके साथ-साथ कुछ और लोग भी थे.
जिन्होंने नौकरी लगाने साल 2022 से 2023 में नगद और चेक के जरिए कुल 38 लाख 50 हजार रुपए दिए. जिसके बाद उसने नौकरी भी नहीं लगवाई. न फोन कॉल उठाया न ही मुलाकात की. वो फरार हो गया था. तब उन्हें लगा कि युवक ने उनके साथ फ्रॉड कर दिया है. फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. वहीं लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की.
जिसके बाद मामले की जांच शुरु की गई. वहीं पुलिस को खबर मिली कि आरोपी युवक रायपुर के संतोषी नगर इलाके में है. जिसके बाद भैरमगढ़ थाना से जवानों की एक टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए भेजा गया. जिसके बाद उसे पकड़कर लाया गया. आरोपी भुवनेश देवांगन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI
एसईसीएल में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
जांजगीर चांपा : नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से नकद रकम भी बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी कन्हैया लाल साहू निवासी तुस्मा थाना शिवरीनारायण 6 सितंबर 2023 को शिवरीनारायण थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी भरत केंवट निवासी मरकड़ा थाना भुरकुंण्डा द्वारा अपना पकड़ और जान पहचान बताई थी. और प्रार्थी से एसईसीएल झारखंड में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगाने के लिए 6 लाख रुपए की मांग किया था. जिस पर प्रार्थी द्वारा आरोपी भरत केंवट के बातों में आकर अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन और चेकबुक के जरिए कुल 4 लाख 50 हजार रुपए दिया था.
प्रार्थी द्वारा नौकरी नहीं लगने से पैसा वापस मांगने पर आरोपी द्वारा आनाकानी किया जा रहा था. जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ थाना शिवरीनारायण में धारा 420 कायम कर मामला जांच में लिया गया.
आरोपी भरत केंवट रिपोर्ट दिनांक से फरार था. जिसकी शिवरीनारायण पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी. इस दौरान आरोपी भरत केवट को झारखंड में होने की खबर मिलने पर पुलिस टीम पहुंची, जिससे पकड़कर जांजगीर चांपा लाया गया. धोखाधड़ी के बारे में पूछताछ करने पर भरत केंवट अपना जुर्म कबूल किया और नकद रकम दो लाख रुपये को बरामद किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



