कबीरधाम जिले में दुर्गा मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद, पुजारी ने गेट पर लगाया ताला, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में पुलिस बल तैनात
Controversy regarding installation of Durga idol in Kabirdham district priest locked the gate anger among villagers police force deployed in the village
कबीरधाम : कबीरधाम जिले के ग्राम कामठी में स्थित बूढ़ा महादेव नरसिंह नाथ मंदिर परिसर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई. मंदिर के पुजारी ने परिसर में मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं दी और मंदिर के द्वार पर ताला जड़ दिया. जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीण मां दुर्गा की मूर्ति को मंदिर परिसर के अंदर ही स्थापित करने की मांग पर अड़े रहे. जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया.
एसडीएम और तहसीलदार ने दी समझाइश
हालात की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया. प्रशासन की तरफ से एसडीएम और तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर हालात को कंट्रोल में लिया. दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर शुरु हुआ, जिसमें ग्रामीण, मंदिर प्रबंधन और पुजारी शामिल थे. काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी. मंदिर परिसर का ताला खोला गया और मंदिर परिसर के अंदर ही मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना का फैसला लिया गया.
प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
प्रशासन के दखल के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती अभी भी जारी है. प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भविष्य में ऐसे किसी भी विवाद से बचने के लिए सभी पक्षों को मदद करने की बात कही गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



