आधी रात सोना चांदी दुकान में चोरी करने की कोशिश नाकाम, पुलिस ने हेमलाल साहू को को रंगे हाथ किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
Attempt to steal gold and silver shop at midnight failed police arrested Hemlal Sahu red handed one accused absconding
सक्ती : डभरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत डभरा के चन्द्रपुर रोड मे बीती रात डभरा पुलिस गस्त कर रही थी. पुलिस को खबर मिली कि संतोष ज्वेलर्स के पास दो लोग दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस को आते देख एक आरोपी भाग गया. वही दुकान के शटर का ताला तोड़ने की कोशिश कर रहे एक आरोपी को पुलिस टीम ने पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम राजू उर्फ हेमलाल साहू निवासी चाम्पा बताया जा रहा है.
साथ ही आरोपी के कब्जे से शटर तोडने का समान भी बरामद किया है. वही आरोपी के दुसरे साथी को पकडने की कोशिश की गई थी लेकिन आधंरे का फायदा उठा कर आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जूर्ण दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है. फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



