छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की शुरुआत, कर्मचारियों की होगी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज

Biometric attendance system started in liquor shops of Chhattisgarh employees will register their attendance online

छत्तीसगढ़ की शराब दुकानों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की शुरुआत, कर्मचारियों की होगी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज

रायपुर : सचिव सह आबकारी आयुक्त आर.संगीता ने मंत्रालय महानदी भवन में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) के स्टूडियों से प्रदेश की शराब दुकानों में बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली का शुभारंभ किया, बायोमेट्रिक प्रणाली के जरिए मदिरा दुकानों में कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य होगा,
जूम एप्लीकेशन के जरिए छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 33 जिलों के अधिकारी और मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को मंत्रालय के एन.आई.सी. स्टूडियों से कनेक्ट किया गया.
सचिव, आबकारी द्वारा कार्यक्रम के दौरान जिला बिलासपुर, रायपुर, मुंगेली, कोण्डागांव, रायगढ़, सारगंढ़-बिलाईगढ़, कबीरधाम, नारायणपुर के आबकारी अधिकारियों एवं चयनित दुकानों में पदस्थ कर्मचारियों से आधार सक्षम बायो-मेट्रिक्स उपस्थिति प्रणाली के बारे में चर्चा की. मंत्रालय से कनेक्टेड सभी जिलों के मदिरा दुकानों के कर्मचारियों द्वारा अपनी हाजिरी नवीन स्थापित प्रणाली के जरिए दी गई.
जिस व्यक्ति की नियुक्ति जिस शराब दुकान के लिए की गई है. वह उसी दुकान पर काम कर सकेगा. हाजिरी के समय का पालन किया जा सकेगा. नियुक्त व्यक्ति की शराब दुकान में उपलब्धता सुनिश्चित होगी और किसी भी तरह की अनियमितता पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जा सकेगी.
सभी कर्मचारी की उपरोक्त प्रक्रिया से हाजिरी ली जाने से रोजाना की जानकारी ऑनलाईन उपलब्ध होगी. जिससे वेतन तैयार किए जाने, ओवरटाईम के समय का निर्धारण, अवकाश दिवसों की गणना इत्यादि का कार्य त्वरित रुप से किया जा सकेगा.
इसी अनुक्रम में ई.पी.एफ., ई.एस.आई.सी. की राशि की भी गणना किए जाने में आसानी होगी. इस तरह की गणना से वेतन के लिए लगने वाले समय में कमी होगी और कर्मचारियों का निर्धारित समय पर प्राप्त होने वाली सम्पूर्ण राशि का भुगतान संभव हो सकेगा और कार्यो में पारदर्शिता बनी रहेगी.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की सभी देशी और विदेशी शराब दुकानों का संचालन राज्य शासन के सार्वजनिक उपक्रम ’छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन’ द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में मदिरा दुकानों के संचालन में सुधार के लिए मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को यूनिफार्म प्रदान किया जाना, फोटो युक्त आई. डी. कार्ड प्रदान करना, ओवरटाइम कार्य करने पर निर्धारित दर से भुगतान किया जाना, दुकानों में मांग मुताबिक मदिरा उपलब्ध कराना आदि नवाचार किए गए हैं.
सुधारों की श्रृंखला में एक बड़ा सुधार आधार सक्षम बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली का शुभारंभ किया जाना है. प्रदेश में सभी शराब दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों की हाजिरी बायोमेट्रिक के जरिए लिया जाएगा.
 प्रदेश की कुल 672 शराब दुकानों में कुल 5738 कर्मचारी कार्यरत हैं. जो सीधे इस सुविधा से लाभांवित होंगे और विभाग के लिए भी शराब दुकानों का उचित नियंत्रण संभव हो सकेगा.
कार्यक्रम के दौरान प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कार्पाेरेशन एवं छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड श्याम लाल धावड़े, विशेष सचिव आबकारी देवेन्द्र भारद्वाज, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) के वरिष्ठ अधिकारी टी.एन. सिंह एवं शिशिर रायजादा एवं आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb