नितिन गडकरी का बड़ा दावा- प्रधानमंत्री के लिए मिला था ऑफर, विपक्षी नेता ने दिया था सपोर्ट, बोले -मुझे पद की लालसा नहीं, BJP में मची सनसनी

Nitin Gadkaris big claim - received offer for Prime Minister opposition leader had given support said - I have no desire for the post created a sensation in BJP

नितिन गडकरी का बड़ा दावा- प्रधानमंत्री के लिए मिला था ऑफर, विपक्षी नेता ने दिया था सपोर्ट, बोले -मुझे पद की लालसा नहीं, BJP में मची सनसनी

नागपुर : केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के एक बड़े दावे ने BJP में सनसनी मचा दी है. गडकरी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर किया गया था. हालांकि लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. विपक्ष के एक बड़े नेता ने गडकरी को एनडीए (NDA) अलांयस का प्रधानमंत्री बनने के एवज में पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया था. हालांकि उन्हें यह कहते हुए इंकार कर दिया है मुझे पद की लालसा नहीं है.
गडकरी ने कहा कि विपक्ष के जिस नेता ने मुझे यह ऑफर किया था. मैंने उनसे यही कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए आप मेरा समर्थन क्यों करना चाहते हैं. पीएम बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है. मैं अपने आइडियोलॉजी और संगठन के प्रति दृढ़ हूं. मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करूंगा.
नागपुर में एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि ‘मुझे एक घटना याद है… मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. उस व्यक्ति ने कहा था ‘अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बातचीत कब हुई थी.
मैंने उनसे यही कहा कि मैं अपने आइडियोलॉजी और संगठन के प्रति वफादार हूं. मैं उस पार्टी में हूं जिसने मुझे वह सब कुछ दिया है. जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था. कोई भी प्रस्ताव मुझे लुभा नहीं सकता. मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करूंगा क्योंकि दृढ़ विश्वास का पालन करने वाला व्यक्ति हूं. इस दौरान गडकरी ने पत्रकारिता और राजनीति दोनों में नैतिकता के महत्व को जोर दिया.
2024 और 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान नितिन गडकरी का नाम प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के तौर पर चर्चा में आया था. इस साल फरवरी में आम चुनावों से पहले इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद गडकरी प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर सबसे उपयुक्त नेता के तौर पर तीसरे नंबर पर रहे थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb