रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की जबरदस्त टक्कर से उड़े कार के परखच्चे, टीआई के ससुर और चालक की मौके पर मौत

The car was blown to pieces due to the massive collision with the truck coming from the wrong side on the Raipur Bilaspur highway TIs father in law and the driver died on the spot

रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की जबरदस्त टक्कर से उड़े कार के परखच्चे, टीआई के ससुर और चालक की मौके पर मौत

रायपुर/धरसीवां : राजधानी रायपुर के धरसीवां से भीषण सड़क हादसे की हादसे की खबर सामने आई है. यहां रायपुर-बिलासपुर हाईवे में तरपोंगी के पास रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार में सवार चालक समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह मामला रायपुर-बिलासपुर हाईवे के तरपोंगी के पास का है.
बता दें कि मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है. चश्मदीदों के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब बिलासपुर से रायपुर की तरफ आ रही कार नम्बर CG04 NE 6155 सिक्स लाइन पर तारपोंगी के पास पहुंची थी. तभी रांग साइड से आ रही तेज रफ्तार ट्रक नम्बर CG04 NX 8435 ने सामने से कार को जोरदार टक्कर मारी और खदेड़ते हुए सिक्स लाइन किनारे नीचे गड्डे तक ले गया. यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
हादसे की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
मृतकों में एक राम सिंह उम्र 75 साल हैं जो कि टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम के ससुर है. वहीं दूसरा कार चालक टिकेश सिदार (उम्र 40 साल है. मृतकों में रायपुर के एक डॉक्टर शामिल हैं. इस हादसे की खबर मिलते ही टीआई धरसीवा राजेंद्र दीवान मौके पर पहुंचे और कार में सवार मृतकों के शवों को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेजा. टीआई दीवान ने बताया मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb