CM साय ने जनदर्शन ने की हजारों लोगों से मुलाकात, स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर जल्द होगी भर्ती, हत्याकांड पीड़ित परिवार को 10 लाख की मदद

CM Sai met thousands of people during Jandarshan recruitment will be done on 650 posts in the health department soon help of Rs 10 lakh to the family of the massacre victim

CM साय ने जनदर्शन ने की हजारों लोगों से मुलाकात, स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर जल्द होगी भर्ती, हत्याकांड पीड़ित परिवार को 10 लाख की मदद

रायपुर : जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर अपनी तकलीफ़ों के दूर होने की आशा और उम्मीदों का दामन थामे मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश भर से बुजुर्ग, महिलाएँ, युवा ,दिव्यांग सभी पहुंचे. वहीं इस दौरान समूह में आए लोगों से मिलकर मुख्यमंत्री उनकी समस्याएं सुनी.
दिव्यांगजनों की समस्या को सुनकर मुख्यमंत्री साय ने केरपे (बीजापुर) निवासी राजूराम वाचम (21 साल) और लीलाशंकर साहू (37 साल) निवासी भेंडरवानी (धमतरी) को बैटरीचलित वाहन, मोहम्मद रसीद कुरैशी (69 साल) निवासी रायपुर को व्हीलचेयर, इंद्रसेन गोस्वामी (27 साल) निवासी बेलसर (बलरामपुर) को एल-बो क्रेच और विवेक शर्मा (37 साल) निवासी भनपुरी रायपुर को वॉकर प्रदान किया.
दुर्ग के बजरंग नगर में रहने वाले सागर देवागंन केबल कनेक्शन का काम करते थे. दो साल पहले केबल लगे खंबे में करंट की वजह से उनका एक हाथ और सीना जल गया. डॉक्टरों को कोहनी के पास से उनका एक हाथ काटना पड़ा. उसकी पत्नी दूसरे के घरों में काम कर मुश्किल से अपने पति ओर दो छोटे बच्चों का खर्चा चला रही है. सागर ने जनदर्शन में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए कृत्रिम अंग प्रदान करने का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री ने कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग को जल्द से जल्द उसके लिए कृत्रिम अंग तैयार करवाने के निर्देश दिए.
इलाज के लिए मदद का आवेदन लेकर आई रायपुर आमापारा की ओरल कैंसर से पीड़ित उषा ठाकुर को इलाज के लिए एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने रायपुर के गुढ़ियारी निवासी रोशन साहू के 8 वर्षीय बीमार पुत्र के इलाज के लिए 25 हजार रुपए तथा दिव्यांग कलाकार विवेक भोंसले को वाद्ययंत्र खरीदने के लिए 15 हजार रूपए का चेक प्रदान किया.
जनदर्शन कार्यक्रम में जशपुर से आई दृष्टिबाधित कुमारी रुपवर्षा ने पढ़ने में आ रही दिक्कत को दूर करने के लिए ऑर्बिट रीडर यन्त्र प्रदान किए जाने का आग्रह किया. रायगढ़ जिले की खरसिया की रहने वाले 45 वर्षीया दुर्गेश नंदिनी राठौर ने मुख्यमंत्री से सब्जी बाड़ी एवं मछली पालन के लिए भूमि पट्टे पर दिए जाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में कलेक्टर रायगढ़ को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. एक दुर्घटना में बांया हाथ खो चुके दुर्ग निवासी सागर देवांगन के आवेदन पर मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निःशुल्क कृत्रिम हाथ लगवाए जाने के निर्देश दिए.
दक्षिण कोरिया में 25-30 अगस्त तक आयोजित एशियन कप बीच वुडबॉल चैम्पियनशिप में ब्रॉज मेडल हासिल करने वाली महासमुंद की चैन कुमारी निषाद और रायपुर की रंजीता खलको भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंची थी. मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को अपने पास मंच पर बुलाकर उनकी हौसला अफजाई की और उनके साथ फोटो भी खिंचाई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर जल्द होगी भर्ती

रायपुर : मुख्यमंत्री की पहल पर वित्त विभाग ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त 650 पदों पर भर्ती की अनुमति दी गई है. वित्त विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को स्टॉफ नर्स, टेक्नीशियन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ड्रेसर, वार्ड व्वाय, वार्ड आया आदि के कुल 650 पदों पर भर्ती के लिए अनुमति प्रदान की गई है. अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर उक्त पदों की भर्ती की जाएगी.
वित्त विभाग द्वारा स्टॉफ नर्स के 225, सायकेट्रिक नर्स के 5, ओ.टी. टेक्नीशियन के 15, डेंटल टेक्नीशियन के 5, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला के 100-100, सहायक ग्रेड-3 एवं फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 25-25, ड्रेसर ग्रेड-1 के 50,  और वार्ड व्वॉय एवं वार्ड आया के 50-50 इस तरह कुल 650 पदों पर भर्ती के अनुमति स्वास्थ्य विभाग को दी गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बलौदाबाजार हत्याकांड पीड़ित परिवार को 10 लाख आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में जादू टोना के शक में एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाठी डंडे से पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है. सीएम साय ने मोबाइल फोन पर पीड़ित परिवार से बातचीत की. उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है. इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb