रबी उल अव्वल शरीफ का दिखा चांद, 16 सितंबर मनाई जाएगी को ईद मिलादुन्नबी, निकाला जाएगा आलीशान जुलुस, मनाई जाएगी खुशियां

Moon visible on Rabi ul Awal Sharif Eid Miladunnabi will be celebrated on 16th September luxurious procession will be taken out happiness will be celebrated

रबी उल अव्वल शरीफ का दिखा चांद, 16 सितंबर मनाई जाएगी को ईद मिलादुन्नबी, निकाला जाएगा आलीशान जुलुस, मनाई जाएगी खुशियां

रायपुर : रायगढ़ और उड़ीसा में कई जगह इस्लामी महिना रबीउल अव्वल शरीफ का चांद बुधवार को देखा गया. जल्द ही रायपुर शहर में शरई तक्दीक मिल जाएगी. तस्दीक लेने के इंतजामात किये जा रहे हैं.
रायपुर के काजी ए शहर हजरत अल्लामा व मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद अली फारुकी साहब ने फ़रमाया कि माहे रबीउल अव्वल शरीफ के चांद की तस्दीक मौसुल हुई है. इस ऐतबार से आज 5 सितम्बर बरोज जुमेरात को रबीउल अव्वल शरीफ की पहली तारिख है  और 16 सितम्बर बरोज पीर को जश्न ए ईद मिलादुन्नबी सललल्लाहू अलैहि वसल्लम मनाया जाएगा.  .
चांद दिखने के बाद उलमा किराम ने इस्लामी माह रबीउल अव्वल के चांद का ऐलान किया. रबीउल अव्वल की आज पहली तारीख है. पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद की विलादत ईद मिलादुन्नबी त्योहार के रुप में सोमवार 16 सितंबर को बड़ी ही अकीदत व बेहद एहतराम के साथ मनाया जाएगा.
16 सितम्बर को ही पारम्परिक आलीशान जुलूस निकाला जाएगा. कसरत से अल्लाह की इबादत व कुरआन-ए-पाक की तिलावत करें. दरुदो सलाम का नजराना पेश करें. रोजा रखें. शरीअत के दायरे में रहकर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनाएं. पहली रबीउल अव्वल से ही मस्जिदों में जलसों का दौर शुरु हो जाएगा.
पैगंबर मुहम्मद साहब को अल्लाह ने रहमत और शांति का पैगाम पहुंचाने के लिए धरती पर भेजा था. उन्हें अल्लाह ने ऐसे वक्त में धरती पर भेजा जब हर तरफ बुराई का बोलबाला था. उन्होंने न सिर्फ इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार किया. बल्कि दुनिया शांति और सद्भाव का पैगाम भी दिया.
इस्लामिक कैलेंडर में रबी-उल-अव्वल या रबी-अल-अव्वल के महीने को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यह पैगंबर मुहम्मद के जन्म का महीना है. इसलिए इसका महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है. इस पाक महीने की 12 तारीख को सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का में इस्लाम धर्म के आखिरी संदेशवाहक पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और इस दिन ईद-मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है. यह इस्लामिक चंद्र कैलेंडर का तीसरा महीना होता है. जिसकी शुरुआत इस साल 5 सितंबर से हो रही है. जबकि 16 सितंबर को ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार मनाया जाएगा. अरबी में रबी शब्द का मतलब वसंत है, जबकि अल अव्वल का मतलब है पहला. इसलिए रबी उल अव्वल का पूरा मतलब पहला वसंत है.
दुनिया की हर फिजा में है उजाला रसूल का,
ये सारी कायनात है सदका रसूल का,
खुशबू गुलाब है पसीना रसूल का,
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का.
रबी-उल-अव्वल मुबारक!
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb