मां-बेटे का रिश्ता हुआ तार-तार, बेटे ने बनाया 52 साल की मां को अपनी हवस का शिकार, हाथ जोड़कट मां होने की दुहाई दी, दरिंदे ने एक नहीं सुनी

The relationship between mother and son was strained the son made his 52 year old mother a victim of his lust she pleaded with folded hands to be his mother but the brute did not listen

मां-बेटे का रिश्ता हुआ तार-तार, बेटे ने बनाया 52 साल की मां को अपनी हवस का शिकार, हाथ जोड़कट मां होने की दुहाई दी, दरिंदे ने एक नहीं सुनी

बूंदी : बूंदी जिले में समाज को शर्मिंदा करने वाली घटना सामने आई है. यहां मां बेटे का रिश्ता तार-तार हुआ है. जिले के डाबी थाना क्षेत्र में मां के साथ उसके बेटे के द्वारा ही दरिंदगी की गई है. बेटे ने मां को हवस का शिकार बनाते हुए रेप किया है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने कहा कि जैसे ही घटना सामने आई. आरोपी को तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया जहां से अदालत ने उसे जेल भेज दिया. आरोपी नशेड़ी प्रवर्ति का बताया जा रहा है.
हाथ जोड़े, मां होने की दुहाई दी, दरिंदे ने एक नहीं सुनी
28 साल के बेटे ने अपनी 52 साल की मां के साथ दुष्कर्म किया. 30 अगस्त को महिला पास के गांव में रहने वाले अपने भाई के यहां गई थी. उसके साथ आरोपी बेटा भी था. शाम 6 बजे के करीब जब उसने मां को अपने साथ घर चलने को कहा तो मां ने मना कर दिया. लेकिन वह नहीं माना और जबर्दस्ती घर चलने को कहा. घर जाने के लिए आरोपी मां को लेकर पैदल चल पड़ा. रास्ते में सुनसान जगह पर मां के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मां ने हाथ जोड़कर काफी गुहार की. मां होने की दुहाई दी. लेकिन दरिंदे ने एक न सुनी.
थाने में केस दर्ज कराया
घटना के बाद मां घर पहुंची तो पीछे-पीछे आरोपी भी पहुंच गया. पीड़िता ने छोटे बेटे-बेटी को घटना की जानकारी दी. तो आरोपी फरार हो गया. छोटे बेटे और बेटी के साथ थाने पहुंचकर मां ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में वारदात अंजाम देना कबूल किया. अदालत ने उसे जेल भेज दिया है.
बता दें कि हनुमानगढ़ में दो नाबालिग बहनों के साथ 40 दिन तक गैंगरेप का मामला सामने आया था. वहीं जोधपुर में मौसेर भाई द्वारा बहन को हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया था. लेकिन बूंदी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जिससे न सिर्फ रिश्ता बल्कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb