21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम ने बैठक में जताई सहमति, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन

Sanjay Netam and Lokeshwari Netam agreed in the meeting in support of Bharat Bandh on 21st August will submit memorandum to the President and Prime Minister

21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में संजय नेताम एवं लोकेश्वरी नेताम ने बैठक में जताई सहमति, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन

गरियाबंद : सर्व अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को सोशल मीडिया पर भारत बंद का ऐलान किया गया है. पंजाब राज्य विरुद्ध दविन्दरसिह के मामले में सविधान पीठ के 7 जजों ने कोटे के अंदर कोटा अर्थात वर्गीकरण व क्रीमीलेयर का फैसला देते हुए राज्य सरकारों को यह अधिकार दिया है कि वे जातियों में उपजातियों को चिन्हित कर लाभ दे चुकी है. यह अधिकार भारत की संसद को प्राप्त है.
सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश के अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो मे इस फैसले से भारी आक्रोश है और इसी की परिणीति 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा.
भारत बंद का पूर्ण समर्थन करने तहसील मुख्यालय मैनपुर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में शनिवार को एसटी/एससी संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सैकड़ों की तादाद में क्षेत्र के लोग शामिल हुए. इस बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम एंव आदिवासी महिला प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम विशेष रुप से मौजूद थे.


इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि लगातार एसटी/एससी के आरक्षण में कटौती किया जा रहा है और हमारे अधिकारों का हनन किया जा रहा है. 21 अगस्त को भारत बंद के समर्थन में मैनपुर क्षेत्र के लोग भी सड़क में उतरेंगे.
नेताम ने कहा कि गांव-गांव जाकर इस आंदोलन को कामयाब बनाने के लिए बैठक लिया जा रहा है और 20 अगस्त को मैनपुर में सभी व्यापारी बंधुओं से बंद को कामयाब बनाने समर्थन मांगेंगे. क्योंकि इस दिन भारत बंद के साथ वाहनों की आवाजाही भी बंद रहेगी.
आदिवासी महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की बदौलत जो अधिकार आज एसटी/एएसी को मिला है. इन अधिकारों को रौंदने का प्रयास किया जा रहा है. आज इस देश के मूल निवासी को परेशान किया जा रहा है. जिसके खिलाफ यह आंदोलन किया जा रहा है. यह आंदोलन गैर राजनीतिक आंदोलन है. जिसमें सभी लोग शामिल होंगे.
नेताम ने कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों एवं सभी व्यापारी भाई हमारे आंदोलन को सहयोग करेंगे. इसके लिए हम घर घर जाकर अपील करेंगे. यह लडाई हमारे हक और अधिकार की लड़ाई है हमारे आने वाले भविष्य की लड़ाई है.
आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, तुलसी नागेश, भोला जगत ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्कूल, कॉलेज के छात्र छात्राए किसान मजदूर, आम जनता अधिकारी, कर्मचारी सभी समाज प्रमुख हमारे इस आरक्षण बचाओ आंदोलन में अपना सहयोग करेंगे. सभी से समर्थन मांग रहे है.
बैठक में प्रमुख रुप से आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, पूर्व सरपंच ईश्वर नागेश, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी, भोला जगत, हेमंत कुमार नेताम, तुलसीराम नागेश, भानुप्रताप सिन्हा, गुंजेश कपील, पवन जगत, गजेन्द्र नेेगी, भजन सिंह, देवकी तिरधारी, देवेन्द्र पटेल, जितेन्द्र कश्यप, योगेश नेगी, देवकुमार, प्रदीप ध्रुव, बिससेर सिक्का, बालाराम टांडिया, दुलेन्द्र नेगी, पार्वती बघेल, अमित कुमार रामटेके, रामलाल, जुगनुराम सहित बडी तादाद में क्षेत्र के लोग मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb