नूरमती मांझी एवं नंदकुमारी राजपूत ने साहू समाज भवन निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, जिले भर के सभी पदाधिकारियों ने समाज सेवा करने की ली शपथ

Nurmati Manjhi and Nandkumari Rajput performed Bhoomi Pujan for the construction of Sahu Samaj Bhawan all the officials across the district took oath to do social service

नूरमती मांझी एवं नंदकुमारी राजपूत ने साहू समाज भवन निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन, जिले भर के सभी पदाधिकारियों ने समाज सेवा करने की ली शपथ

जिलाध्यक्ष पतिराम साहू सहित जिले भर के सभी पदाधिकारियों ने समाज सेवा करने की ली शपथ

कवर्धा : प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू के निर्देश पर जिला साहू संघ के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का नियुक्ति किया गया. जिनका रविवार को  शपथ ग्रहण समारोह का शहर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया.
इस मौके पर जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष पतिराम साहू, महामंत्री धरमराज साहू, अशोक साहू, खिलेशवर साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, घनश्याम साहू कर्मा सेना, धीराजी साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ, भूषण साहू चिकिस्ता प्रकोष्ठ, सुशील साहू सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, उत्तरा साहू राजनीति प्रकोष्ठ, राजकुमारी साहू महिला प्रकोष्ठ, कृष्णा साहू जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ठ, विजय साहू जिला संगठन मंत्री समेत सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने साहू समाज की निष्ठा पूर्वक सेवा करने की शपथ ली.
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यातिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष साहू संघ टहल राम साहू शामिल हुए. इस गरिमामयी कार्यक्रम के अध्यक्षता तैलिक महासभा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ सियाराम साहू के द्वारा किया गया. इसके साथ ही विशिष्ट अतिथियों में तैलिक महासभा राष्ट्रिय उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष खिलावन साहू, विष्णु साहू, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम साहू, भीखम साहू, प्रमोद साहू, प्रदेश संगठन मंत्री बालाराम साहू, कौशल साहू समेत प्रदेश जिला के पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह शामिल रहे.
कार्यक्रम में जिले के तहसील अध्यक्षों में धरमराम साहू, राधेश्याम साहू, दशरथ साहू, गजपाल साहू, मिलुराम साहू मौजूद रहे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाए देते हुए कहा कि सभी समाज के निष्ठा पूर्व पूरी लगन से सेवा करे. जिससे समाज आगे बढ़ सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष नूरमती मांझी एवं उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत ने साहू समाज भवन निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन

गरियाबंद : गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक स्थल कांदाडोंगर एवं काण्डेकेला में रविवार को झरिया साहू समाज भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद पंचायत मैनपुर अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी एवं जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती नंदकुमारी राजपूत और वरिष्ठ समाज प्रमुखों की मौजूदगी में पूजा अर्चना कर किया गया. झरिया साहू समाज द्वारा जनपद अध्यक्ष श्रीमती नूरमती मांझी एवं उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत और अतिथियों का गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
इस मौके पर प्रमुख रुप से जनपद सदस्य श्रीमती भुमिलता यादव, टीकम सिंह मांझी सरपंच गोढीयारी, पुजारी मुकेश दीवान, नंदों सिंह पुजारी, गोकुल झाखर, तिरेश प्रधान अमृत लाल पटेल, लखन यादव, श्रवण सतपथी, पंकज मांझी, झरिया साहू समाज के अध्यक्ष कीर्तन राम साहू, कांन्दाडोंगर अंचल के सभापति देवशरण राम साहू, संपादक टेकराम साहू, लम्बोदर साहू, निलाधर साहू, भूतेश्वर साहू, मकरध्वज साहू, कुंजबिहारी साहू, जयराम साहू, प्रदीप कुमार साहू, रोशन साहू, प्रफूल्ल साहू, भुवेंन्द साहू, बंशीलाल साहू, मुकेश साहू, बिहारी साहू, पुरन सिंह साहू, चुल्लू राम, रामानंद साहू, घनश्याम साहू, खिलावन साहू, नरेश साहू और बड़ी तादाद में साहू समाज के लोग एवं ग्रामवासी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष बने आलोक डॉ. चंद्रिका साहू

राजिम : साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उद्देश्यों की पूर्ति एवं राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर एवं समाज के प्रति समर्पित युवा नेता आलोक  डॉ चंद्रिका साहू को साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने समाज के वरिष्ठ जनों एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू एवं कुलदीप साहू के अनुशंसा पर समिति के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है.
विदित हो कि आलोक साहू के पिता स्व डॉ चंद्रिका साहू समाज सेवा एवं साहू समाज को आगे बढ़ाने तथा संगठित करने में जीवंत पर्यंत कार्य करते रहे और अपने पिता के आदर्शो पर चलकर आलोक साहू भी समाज के विकास एवं उत्थान के लिए समर्पित है.
समिति के उपाध्यक्ष बनने पर समाज के वरिष्ठजनों ने  बधाई एवं शुभकामना दी. साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष पद का नियुक्ति पत्र केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने अपने हाथों से आलोक साहू को प्रदान कर बधाई एवं शुभकामना दी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb