CM साय ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर की पूजा-अर्चना, बस्तर ओलंपिक 2024 में कई खेलों में होंगी स्पर्धाएं, लोगो और मस्कट का हुआ अनावरण

CM Sai offered prayers on the occasion of Govardhan Puja competitions will be held in many sports in Bastar Olympics 2024 logo and mascot unveiled

CM साय ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर की पूजा-अर्चना, बस्तर ओलंपिक 2024 में कई खेलों में होंगी स्पर्धाएं, लोगो और मस्कट का हुआ अनावरण

मुख्यमंत्री साय ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर की गौ वंश की पूजा-अर्चना

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गोवर्धन पूजा के मौके पर अपने निवास की गौशाला में गौवंश की पूजा-अर्चना की और अपने हाथों से खिचड़ी और गुड़ खिलाया. उन्होंने इस मौके पर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, खेल मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवर्धन पूजा गौवंश के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन दिन है. भगवान श्री कृष्ण और गौ माता से कामना करता हूं कि प्रकृति प्रेम और परोपकार का यह लोक पर्व सभी के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली लेकर आए. गौवंश, खेती और जन-जीवन का महत्वपूर्ण आधार है. गोवर्धन पूजा गौवंश की पूजा-आराधना के साथ ही गौवंश की सुरक्षा और सेवा का संकल्प लेने का पर्व है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट का किया अनावरण

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर ओलंपिक 2024 के लोगो और मस्कट का अनावरण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के साथ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे.
प्रदेश सरकार ने इस साल बस्तर ओलंपिक खेलों के आयोजन का फैसला लिया है. खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के बैनर तले इस आयोजन को होना है. इसी के लिए आज लोगो और मस्कट का अनावरण समारोह रखा गया. बस्तर ओलंपिक के लोगो में बस्तर की संस्कृति और परंपराओं की झलक दिख रही है.  पहाड़ी मैना और वन भैंसा बस्तर ओलंपिक के मस्कट बने हैं। वन्य जीव संरक्षण को बस्तर ओलंपिक का मस्कट समर्पित है. बस्तर ओलंपिक के दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बस्तर क्षेत्र के युवाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने, बस्तर की खेल प्रतिभाओं को सामने लाने और बस्तर की जनता का शासन से मजबूत संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से 5 नवंबर से 10 दिसंबर तक बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने आयोजित वर्चुअल बैठक में बस्तर ओलंपिक की तैयारी की समीक्षा की.
बस्तर ओलंपिक का आयोजन युवाओं को समाज और विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के मकसद से किया जा रहा है. बस्तर में खेल काफी लोकप्रिय है. यही वजह है कि ओलंपिक खेलों के लिए 1 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना पंजीयन कराया है. बस्तर के संवेदनशील क्षेत्रों में भी बड़ी तादाद में महिला-पुरुषों ने पंजीयन कराया है. इसमें महिलाओं और पुरुषों की तादाद तकरीबन बराबर है. महिलाएं भी विकास की मुख्य धारा में शामिल होना चाहती हैं.
बस्तर ओलंपिक में 11 खेल विधाओं के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखण्ड, जिला और संभाग स्तर पर किया जा रहा है. जिनमें एथलेटिक खेल में 100मी., 200मी. 400मी. दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, शॉटपूट, डिस्कस थ्रो, जैवेलिन थ्रो एवं रिले रेस, इस तरह नौ अलग अलग इवेंट में खिलाड़ी भाग लेंगे.
इसके अलवा तीरंदाजी इंडियन राउण्ड 30मी., 50मी., बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, कराते, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबॉल एवं रस्साकसी खेल शामिल होंगे. हॉकी तथा वेटलिफ्टिंग सीधे जिला स्तर से शुरु होगा. बाकी सभी खेल विकासखण्ड स्तर से प्रतियोगिता होगी. रस्साकसी प्रदर्शनात्मक होगा. जो सीनियर वर्ग में महिलाओं के लिए आयोजित किया जाएगा. जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में बालक, बालिका, महिला, पुरुष भाग लेंगे. नक्सल हिंसा में दिव्यांग व्यक्तियों तथा आत्मसमर्पित नक्सलियों के विशेष प्रोत्साहन के लिए सीधे संभाग स्तर पर उनकी खेलों में प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी.
अधिकारियों ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड/मोमेंटो प्रदाय किए जाएंगे. जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर दलीय खेलों एवं व्यक्तिगत खेलों में प्रथम स्थान, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नगद राशि पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र और शील्ड/मोमेंटो प्रदाय किये जाएंगे.
नगद राशि पुरस्कार डी.बी.टी. के जरिए विजेता खिलाड़ियों के बैंक खाते में अंतरित किए जाएंगे. संभाग स्तरीय विजेता खिलाड़ी को ‘बस्तर का यूथ आइकॉन’ के रुप में स्थापित एवं प्रचारित किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb