गरियाबंद नेशनल हाइवे 130C में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे SDM और नायब तहसीलदार, साइड डोर पर खून के निशान, वाहन के उड़े परखच्चे

Speeding Scorpio overturned on Gariaband National Highway 130C SDM and Naib Tehsildar narrowly escaped blood marks on side door vehicle blown to pieces

गरियाबंद नेशनल हाइवे 130C में पलटी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे SDM और नायब तहसीलदार, साइड डोर पर खून के निशान, वाहन के उड़े परखच्चे

गरियाबंद/देवभोग : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बीती रात ड्यूटी के बाद जिला मुख्यालय से देवभोग वापस लौटते समय SDM तुलसी दास मरकाम सड़क हादसे के शिकार हो गए. उनकी स्कॉर्पियो CG30 D 9997 नेशनल हाइवे 130C में अनियंत्रित होकर धवलपुर नाला के पास पलट गई. यह गाड़ी पलट कर जब टकराई तो वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एसडीएम और स्कॉर्पियो चला रहे तहसीलदार विजय सिंह बाल-बाल बचे हैं. दोनों को मामूली चोंटे ही आई है.
दरअसल इस हादसे के वक्त गाड़ी की सेफ्टी के लिए दोनों एयरबैग्स खुले हुए थे. जिसकी वजह से दोनों की जान बच पाई है. दोनों को मामूली अंदरुनी चोंट आई है. हादसे के बाद एसडीएम तुलसी दास मरकाम और वाहन चला रहे नायब तहसीलदार विजय सिंह को आवाजाही कर रहे मददगार के द्वारा मैनपुर अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. वहीं हादसे के बाद वाहन को नाले से बाहर निकालकर धवलपुर ढाबे के पास रखा गया है. फिलहाल उनकी कार क्यों पलटी इसकी वजह का पता नहीं चल सका है. वजह का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम घटना की जांच में जुट गई है.
सामने के दोनो एयर बैग खुले हुए हैं, जिसके कारण ज्यादा चोटें नहीं आई है. चालक साइड के डोर में खून के निशान पड़े मिले. दोनों अफसरों को अंदरुनी मामूली चोट बताई जा रही है. एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने चर्चा में बताया सरकारी दस्तावेज जमा करने गए थे वापस लौटते समय रात में चालक को झपकी आने से दुर्घटना हुई है और वह पूरी तरह सुरक्षित है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb