प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सीट से भरा नामांकन, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे रहे मौजूद, सभी महिलाओं को नहीं मिल रही महतारी वंदन की राशि
Priyanka Gandhi Vadra filed nomination from Wayanad seat Sonia Gandhi Congress President Kharge were present not all women are getting Mahtari Vandan amount
जीतेंगे रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा
रायपुर : रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है. जिससे युवा कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी खुशी है. टिकट मिलने के बाद आकाश शर्मा जैसे ही राजीव भवन पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया.
आकाश शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी सिर्फ उम्र में बड़े हैं उन्होंने महापौर और सांसद रहते कोई कार्य नहीं किया है. जिससे रायपुर दक्षिण की जनता आक्रोशित है. लगातार प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता तक जाएंगे और कड़ी मेहनत कर चुनाव जीतेंगे. साथ ही टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार व्यक्त भी किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
रायपुर : रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद रहे.
चुनावी रणनीति तैयार करने के साथ ही नामांकन रैली पर चर्चा की गई. बैठक में रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा और बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी शामिल हुए. जहां पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
कांग्रेस के सह प्रभारी और जिला प्रभारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर लगाए कई गभीर आरोप
विलासपुर : जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक कांग्रेस भवन में हुई. बैठक छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी विजय जांगिड़, जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने ली. बैठक में विजय जांगिड़ का दूसरी बार छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी बनने पर कांग्रेसजनों ने पुष्प माला से स्वागत किया.
स्वागत भाषण देते हुए शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि विजय जांगिड़ एक अच्छे संगठनकर्ता है और फिर से प्रभारी बनने से आगामी चुनाव में लाभ मिलेगा.
बैठक को सम्बोधित करते हुए विजय जांगिड़ ने कहा कि हमारी लड़ाई एक ऐसी पार्टी से है जो झूठ फैलाने में नम्बर एक है. जिनके कार्यकर्ता कुछ करे या न करे चौक-चौराहो पर केवल भ्रम फैलाना, धार्मिक सौहाद्र बिगाड़ने की बात करते हैं. पांच साल हमारी सरकार थी तब माताएं, बहने रात में भी अकेली घूमती थी. उन्हें किसी भी तरह भय या डर नही था. छत्तीसगढ़ में 10 महीने से भाजपा की सरकार है. हत्या, मर्डर, रेप, लूटमार, जैसी गम्भीर घटनाएं हो रही है. आज पुलिस- कलेक्टर कार्यालय को आग के हवाले कर दिया जा रहा है. पुलिस परिवार की हत्या हो रही है. आज भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को सुरक्षा नही दे पा रही है. जिसकी मिसाल लोहारिडीह कवर्धा है. शांति का यह टापू 10 महीने में अपराध का गढ़ बन चुका है. छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप हो रहे हैं. सरकार का प्रशासन पर दबाव नही रहा है. अधिकारी मंत्रियो के आदेश को मान नही रहे है. अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आज छत्तीसगढ़ की जनता पछता रही है.
विजय जांगिड़ ने कहा कि भूपेश सरकार ने जनहित पर बड़े-बड़े फैसले लिए सुशासन की स्थापना की. जांगिड़ ने कहा कि कुछ माह बाद नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होगा. इसके लिए संगठन स्तर पर ब्लॉक, सेक्टर, ज़ोन स्तर पर मासिक बैठक ले. मॉनीटिरिंग के लिए उपाध्यक्ष-महामंत्रियो को प्रभारी बनाया जाए. कांग्रेसजन भाजपा की असफलता, लचर कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध को जनता तक पहुंचाए. छत्तीसगढ़ की सरकार 10 महीने में घुटने टेक चुकी है. मुख्यमंत्री साय दिल्ली और दोनों गृह मंत्री के इशारे पर काम कर रहे है. खुद फैसले लेने की स्थिति में नही है. आज आदिवासियों का जंगल उजाड़ा जा रहा है. उनके ऊपर डंडे बरसाए जा रहे है लेकिन एक आदिवासी मुख्यमंत्री भी उन्हें इंसाफ नही दिला पा रहे हैं.
विजय जांगिड़ ने कहा कि आजादी से लेकर स्वतन्त्रता के पश्चात देश के नवनिर्माण में कांग्रेस पार्टी और उनके प्रधानमंत्रियों के बड़े योगदान है. देश मे एक सुई नही बनती थी पर नेहरु जी, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह जी ने सुई से लेकर परमाणु बम और टेलीफोन से लेकर कम्प्यूटर तक निर्माण किया. नई पीढ़ी को कांग्रेस की इतिहास और उसके योगदान को जानने की जरुरत है. क्योंकि आज़ादी की लड़ाई का पर्याय है कांग्रेस.
ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल ने कहा कि 10 महीने की सरकार वेंटिलेटर में है. कोई भी सरकार इतनी जल्दी बेनकाब नही हुई. महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रशासनिक कसावट में कमी बड़े मुद्दे है. सरकार की असफलताओ को जनता तक पहुंचाने का अच्छा मौका है. भाजपा के वादे खोखले है. कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले.
संचालन ऋषि पांडेय ने और आभार प्रदर्शन विनोद साहू ने किया. बैठक में सहप्रभारी विजय जांगिड़, ज़िला प्रभारी सुबोध हरितवाल, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व सांसद इंग्रिड मैकलाऊड, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, राजेन्द्र शुक्ला,राजेन्द्र साहू, सभापति शेख नजीरुद्दीन, प्रदेश पदाधिकारी देवेंद्र सिंह, महेंद्र गंगोत्री, स्वप्निल शुक्ला, अनिल सिंह चौहान, तैय्यब हुसैन, आशीष गोयल, पूर्व शहर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, नरेंद्र बोलर, प्रमोद नायक, अभय नारायण राय, शिवा मिश्रा, राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय, समीर अहमद, जावेद मेमन, विनोद साहू,मोती ठारवानी, पिंकी बतरा, सीमा घृटेश, शहज़ादी कुरैशी, आशा पांडेय, संध्या तिवारी, शिल्पी तिवारी, सीमा पांडेय, स्वर्णा शुक्ला, प्रियंका यादव, जामवंती बंजारे, अफ़रोज़ बेगम, फरीदा बेगम, महेश दुबे, अमित दुबे, शेख असलम, नसीम खान, जुगल किशोर गोयल, शमशेर खान, जय वलेचा, शैलेन्द्र जैसवाल, चन्द्र प्रदीप बाजपेयी, सीताराम जायसवाल, संजय यादव, राजकुमार यादव, आदेश पांडेय, सुरेंद्र तिवारी, मोहम्मद रिज़वी, इब्राहिम खान, मोह रशीद, मोह अयूब, बबलू, अनिल पांडेय, मनोज सिंह, राजेश ताम्रकार, गौरव ऐरी, अरुण गुप्ता, जहूर अली, देवेंद्र मिश्रा, अजय यादव, साईं भास्कर, शाहिद कुरैशी, शेखर यादव, बद्री यादव, रामशंकर बघेल, राजीव रत्न, सुबोध केसरी, वीरेंद्र सारथी, काशी रात्रे, तजम्मुल हक, पंचराम सूर्यवंशी, आशुतोष शर्मा, मोह आजम, अभिलाष रजक, पुनाराम कश्यप, राज कुमार बंजारे, कमलेश सोनी,गजेंद्र श्रीवास्तव, दीपांशु श्रीवास्तव सन्तोष पिप्पलवा आदि मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
महतारी वंदन की राशि सभी महिलाओं को नहीं मिल रही
रायपुर : महतारी वंदन में सभी पात्र महिलाओं को महतारी वंदन की राशि नहीं मिल रही है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने वादा किया था सभी विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री और कलेक्टर की पत्नी को भी राशि देने का दावा भाजपा ने किया था. भाजपा के चुनावी वादे के मुताबिक 1 करोड़ 4 लाख महिलाओं को महतारी वंदन की रकम मिलनी चाहिये. लेकिन सरकार बनाने के बाद भाजपा अपने वादे से मुकर गयी है और कई नियम कानून बना दिया. जिसकी वजह से करीब चालीस लाख महिलाएं योजना के दायरे से बाहर हो गई. सिर्फ 70 लाख महिलाओं को पात्र बताया गया. पिछले कुछ महिने से कई महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आ रहा है.
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिन 70 लाख महिलाओं को सरकार ने पात्र बताया है. उन सभी के खाते में भी पैसा नहीं जा रहा है. सरकार घोषित 70 लाख में से 25 प्रतिशत महिलाओं के खाते में पैसे डाल रही है. रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, बस्तर सभी जगह से राशि नही मिलने की शिकायते आ रही है. लोकसभा चुनाव में वोट लेने के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं को अपात्र बता कर उनका नाम लाभार्थी की सूची से हटा दिया गया था. पिछले तीन महीने से 70 प्रतिशत महिलाओं को पैसा नहीं मिला है. यह महिलाओं के साथ धोखा और छल है.
साय सरकार महतारी वंदन योजना में छल कपट खेल बंद करे. उनका उपहास न उड़ाये.. सभी महिलाओं के खाते में पूरा पैसा डाला जाये. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की नीयत में खोट आ गया है. सभी महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आ रहा है. आने वाले महिनों में महतारी वंदन योजना बंद हो जायेगी इसकी गारंटी है. विष्णुदेव साय की सरकार ने साबित किया है कि झूठ, लफ़्फ़ाज़ी और वादाखिलाफी ही मोदी की गारंटी है. डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ का केवल शोषण कर रही है. महतारी वंदन के नाम पर प्रदेश के 1 करोड़ 4 लाख महिला मतदाताओं में से अधिसंख्यक महिलाओं का इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ है. 18 से 21 वर्ष की विवाहित महिलायें पूरी तरह से ठगी गई. यही नहीं जिन्हे पात्र बताया उनका पैसा भी खातों में अब तक नही आये.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड सीट से भरा नामांकन, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे रहे मौजूद
वायनाड : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा. इस दौरान सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ साथ कई बड़े नेता भी मौजूद रहे.
प्रियंका गांधी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी. वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी. ये सीट राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई है. राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीते हैं. इसलिए उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



