तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, पति-पत्नी और बाइक सवार की मौत, 4 घायल, गुस्साई भीड़ ने वाहन में लगाई आग, गाड़ी जलकर राख, दो गिरफ्तार
Speeding Scorpio wreaks havoc husband wife and bike rider killed 4 injured angry mob sets vehicle on fire vehicle burnt to ashes two arrested
सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने कई लोगों को टक्कर मार दिया. इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. इलाज के दौरान पति-पत्नी की भी मौत हो गई. गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी. जिससे क्षेत्र में तनाव के हालात पैदा हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम ग्राम कंठी में दरिमा की तरफ से तेज स्पीड से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो नम्बर CG15 EE 7300 ने एक ठेले को टक्कर मारी. फिर मेडिकल दुकान जा रहे ग्राम करजी निवासी बाइक सवार युवक रमेश प्रजापति पिता स्व भरत प्रजापति 35 साल के अलावा पैदल चल रहे 4 अन्य लोगों को भी चपेट में ले लिया. बाइक सवार रमेश प्रजापति की मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे के बाद स्कॉर्पियो एक घर में घुसकर फंस गई. जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को पास के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें इलाज के दौरान पति-पत्नी विजय वर्मा उम्र 71 साल और उनकी पत्नी मीरा वर्मा उम्र 65 साल की भी मौत हो गई.
हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों की पिटाई की और वाहन को सड़क पर खींचकर उसमें तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी. स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया.
हालात को कंट्रोल करने के लिए सरगुजा के एएसपी अमोलक सिंह सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. तनाव के हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतका के शव को भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया. इस हादसे की वजह से अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर करीब 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी. जिसने ठेले को टक्कर मारने के बाद स्कूटी और बाइक सवारों को कुचल दिया. फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो के चालक और एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



