फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर पुलिस ने लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, गांव का ही युवक निकला मास्टरमाइंड, 5 आरोपी गिरफ्तार
Police exposed the gang that looted people by posing as fake income tax officers, a youth from the same village turned out to be the mastermind, 5 accused arrested

कोंडागांव : कोंडागांव पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. जो फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इस मामले में गिरोह के मास्टरमाइंड समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह का मुख्य आरोपी साजेन्द्र बघेल है. जो कोंडागांव का निवासी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम, दो कारें और नौ मोबाइल फोन सहित कुल 37.38 लाख रुपये की सामग्री जब्त की है. साजेन्द्र बघेल पूर्व में भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर चुका है.
23 मार्च को एक प्रार्थिया ने कोंडागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 मार्च को दोपहर 2:30 बजे चार व्यक्ति एक इनोवा कार CG 10BM 3041 में उसके दुकान के पास पहुंचे. आरोपियों ने उसके पति अजय मानिकपुरी को कब्जे में लेकर जबरन घर में घुसकर आलमारी से 5 लाख रुपये नगद और घर में लगे कैमरे का DVR लूट लिया. इसके अलावा उन्होंने वहां काम कर रहे पुष्कर ठाकुर का मोबाइल भी छीन लिया.
इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धाराएं 309 (4), 127(2), 332(ग) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरु की. पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल और अन्य अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. पुलिस ने इनोवा कार की लोकेशन रायपुर में ट्रेस की. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ग्राम बम्हनी निवासी साजेन्द्र बघेल के कहने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,38,000 रुपये लूट की रकम, 1 इनोवा कार, 1 XUV 300 कार और 9 मोबाइल जब्त किए हैं. आरोपियों के पास से जब्त सामग्रियों की कुल कीमत 37 लाख 38 हजार रुपये है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
सुरेन्द्र कुमार कुर्रे उम्र 29 साल निवासी मराकोना, थाना सरगांव, जिला मुगेली
लेखराम सिन्हा उम्र 39 साल निवासी ग्राम पोस्ट बजन पुरी, जिला कांकेर
प्रभदीप सिंह उम्र 30 साल निवासी बिरगांव, रायपुर
प्रियांक शर्मा उम्र 22 साल निवासी हिमालियन हाईट्स, रायपुर
साजेन्द्र बघेल उम्र 29 साल निवासी ग्राम बम्हनी, कोंडागांव
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI