राजिम एसडीएम कार्यालय में जमकर वसूली, कलेक्टर जनदर्शन में किसानों ने परेशान होकर किया वसूलीबाज कर्मचारी की शिकायत

Heavy extortion in Rajim SDM office farmers got upset and complained about the extortionist employee in Collectors public darshan

राजिम एसडीएम कार्यालय में जमकर वसूली, कलेक्टर जनदर्शन में किसानों ने परेशान होकर किया वसूलीबाज कर्मचारी की शिकायत

गरियाबंद : गरियाबंद जिले में राजिम एसडीएम दफ्तर में बंदोबस्त त्रुटि सुधारने, नाम सुधारने और जमीनों के नामांकन की आड़ में जमकर अवैध वसूली हो रही है. एक-एक मामलों को निपटाने के लिए हजार से दो हजार की वसूली चल रही है. ये कोई एक-दो दिन की कहानी नहीं है. कई साल से यही चल रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे. मंगलवार को गरियाबंद कलेक्टर जनदर्शन में सेमराडीह गांव से पहुंचे किसानों ने अपनी शिकायत में ऐसा कहा है.
ताज्जुब की बात तो ये है कि 11 महीने में ये तीसरी बार है जब क्षेत्र किसानों ने एक ही व्यक्ति के खिलाफ तीसरी बार कलेक्टर से शिकायत की है. कर्मचारी की पहली और दूसरी शिकायत का नतीजा शून्य रहा.
वहीं किसानो ने गुरुवार को कर्मचारी की  शिकायत करने पहुंचे थे. सेमराडीह के किसान का बेटा एस कुमार साहू ने बताया कि उनके पिता के नाम के खेत की ऋण पुस्तिका को कर्मचारी पिछले छः महीने से अपने कार्यालय में रखा हुआ है वह अपने पिता के साथ उनके कार्यालय में ऋण पुस्तिका मांगने के लिए जाता है तो कर्मचारी के द्वारा पैसे की मांग की जाती है. ऋण पुस्तिका नहीं होने से सोसायटी में खाद बीज नहीं ले पा रहे हैं. कर्मचारी के दबंगई से क्षेत्र के किसान बहुत ही परेशान हैं.
किसानों ने बताया कि राजिम एसडीएम दफ्तर में नरेंद्र सूर्यवंशी सहायक ग्रेड 3 में पदस्थ है. एक ही जगह में वह पिछले 5 सालों से नौकरी कर रहा है और तब से ही राजस्व संबंधी मामलों में किसानों से अवैध वसूली कर रहा है. हर बात पर पैसे मांगता है. इससे सभी किसान तंग आ चुके हैं.
कोई किसान अगर पैसे देने से मना करे तो वह उनका काम रोक देता है. किसानों ने बताया कि 5 महीने पहले भी कर्मचारी और उसके साथियों द्वारा कौंदकेरा गांव का पूरा राजस्व रेकॉर्ड ही गायब करवा दिया गया था. फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इस रिकॉर्ड की जरुरत थी. ऐसे में रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने के नाम भी इनके द्वारा जमकर वसूली की गई थी. उस शिकायत पर 5 महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb