युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000, केशकाल घाट और धमतरी-जगदलपुर होगी फोर लेन, 15 नवंबर से धान खरीदी शुरु, सैन्य प्रदर्शनी का 5-6 अक्टूबर को होगा आयोजन

Youth will get Rs 5000 every month Keshkal Ghat and Dhamtari Jagdalpur will have four lanes paddy procurement will start from November 15 military exhibition will be organized on October 5 6

युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000, केशकाल घाट और धमतरी-जगदलपुर होगी फोर लेन, 15 नवंबर से धान खरीदी शुरु, सैन्य प्रदर्शनी का 5-6 अक्टूबर को होगा आयोजन

युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000

नई दिल्ली/सूत्र : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में पेश किए गए वित्त वर्ष 2024-25 के बजट के दौरान इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की थी. इस योजना में भारत के युवाओं को हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के लिए गाइडलाइंस अगले हफ्ते तक जारी हो सकती है. साथ में युवाओं के लिए इंटर्नशिप पोर्टल भी शुरु किया जा सकता है.
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 21 से 24 साल की उम्र वाले युवाओं को सरकार इंटर्नशिप देगी. इस योजना का मकसद युवाओं को कॉर्पोरेट लाइफ का एक्सपीरियंस देना है. जिससे युवाओं को नौकरी मिलने में आसानी होगी. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में युवाओं को कंपनी द्वारा 5000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इसके लिए 500 रुपये कंपनी के CSR फंड से मिलेंगे. बाकी 4500 रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ सिर्फ वहीं युवा ले सकते हैं. जिसके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से ज्यादा न हो.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

केशकाल घाट और धमतरी-जगदलपुर फोर लेन चौड़ीकरण की मंजूरी

नई दिल्ली के भारत मंडपम में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ में चल रही परियोजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की. समीक्षा बैठक में सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा कर अवरोधों को दूर करने का प्रयास किया गया. केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सभी प्रगतिरत एवं प्रस्तावित परियोजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिए.
बैठक में चार प्रमुख राजमार्गों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) बनाने की मंजूरी दी गई. उरगा-कटघोरा बाईपास (NH-149B), बसना से सारंगढ़ (माणिकपुर) फीडर रूट, सारंगढ़ से रायगढ़ फीडर रूट, और रायपुर-लखनादोन आर्थिक गलियारा शामिल हैं. इन परियोजनाओं की कुल लंबाई 236.1 किलोमीटर है. जिसके लिए केन्द्रीय मंत्री ने कुल 9208 करोड़ स्वीकृत किया है.
वहीं, केन्द्रीय सड़क निधि के तहत 908 करोड़ के आठ कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है. बैठक में केशकाल घाट व धमतरी-जगदलपुर मार्ग के चार लेन चौड़ीकरण कार्य की भी मंजूरी दी गयी.
एनएचएआई के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्टनम मार्ग एवं बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं, पत्थलगांव से कुनकुरी-झारखंड बॉर्डर मार्ग को एक माह के अन्दर एजेंसी निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया गया.
बैठक में रायपुर शहर टाटीबंध से तेलीबांधा के बीच ग्रेड सेपरेटर व विधानसभा रोड से बिलासपुर रोड (धनेली) को जोड़ने वाले मार्ग एवं रायपुर एक्सप्रेस वे पर ग्रेड सेपरेटर बनाने की सहमति दी गई.
इसके अलावा सड़कों के विकास के लिए 1200 करोड़ की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति मिली है.
परियोजनाओं के प्रमुख बिंदु
1. रुपये 908 करोड़ के 8 कार्यों की स्वीकृति*:केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) योजना के तहत आठ परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है. इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के सड़कों के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी और व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा.
2. केशकाल घाट का फोरलेन चौड़ीकरण।केशकाल घाट के फोरलेन चौड़ीकरण कार्य की स्वीकृति दी गई है. जिसे एक महीने के भीतर मंजूरी मिलने की संभावना है. यह परियोजना क्षेत्र में यातायात सुगमता और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेगी.
3. धमतरी-जगदलपुर मार्ग का फोरलेन चौड़ीकरण: इस महत्वपूर्ण मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति भी दी गई है. जिससे दक्षिण छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
4. समस्त प्रगतिरत और प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए समय-सीमा में पूर्णता के निर्देश: सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि छत्तीसगढ़ की सड़कों और राजमार्गों का विकास तेजी से हो सके.
5.एनएचएआई के अंतर्गत रायपुर-विशाखापटनम और बिलासपुर-उरगा-पत्थलगांव मार्ग: इन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के लिए समयबद्ध पूर्णता के निर्देश दिए गए हैं, जिससे राज्य की कनेक्टिविटी में सुधार होगा.
6. पत्थलगांव से कुनकुरी-झारखंड बॉर्डर मार्ग: इस परियोजना के लिए एजेंसी का चयन एक महीने के भीतर किया जाएगा. ताकि सीमा क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा सके.
7. रायपुर शहर में ग्रेड सेपरेटर निर्माण*: रायपुर शहर के टाटीबंध से तेलीबांधा के बीच सरोना, उद्योग भवन और तेलीबांधा में ग्रेड सेपरेटर के निर्माण की भी मंजूरी मिली है, जिससे शहर में यातायात की भीड़ कम होगी.
8. विधानसभा रोड से बिलासपुर रोड (धनेली) और रायपुर-धमतरी मार्ग पर ग्रेड सेपरेटर*: इन दोनों स्थानों पर भी ग्रेड सेपरेटर के निर्माण की सहमति दी गई है. जिससे यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को सुविधा होगी.
प्रमुख परियोजनाएं
– उरगा-कोरबा कटघोरा रिंग रोड (42.1 किमी) – 1,593 करोड़ रुपये
– बसना से सारंगढ़ (33 किमी) – 490 करोड़ रुपये
– सारंगढ़ से रायगढ़ (56 किमी) – 825 करोड़ रुपये
– रायपुर-लखनादोन इकोनोमिक कॉरिडोर (105 किमी) – 6,300 करोड़ रुपये
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

15 नवंबर से होगी धान खरीदी

रायपुर : इस बार दिवाली के बाद धान की खरीदी की तैयारी है. मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में 15 नवंबर से धान खरीदी के साथ इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का प्रस्ताव पारित हुआ है. इन प्रस्तावों को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा.
मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक खत्म होने के बाद समिति के अध्यक्ष मंत्री दयाल दास बघेल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 31 सौ रुपए के भाव से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी के साथ, सभी धान खरीदी केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से खरीदने का फैला लिया गया है. धान खरीदी के लिए 30 हजार गठान बरदाने की खरीदी होगी. बैठक में मंत्री रामविचार नेताम, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा तमाम संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

सैन्य प्रदर्शनी का 5-6 अक्टूबर को होगा आयोजन

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 5 और 6 अक्टूबर को सैन्य-प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. CM साय ने कहा कि हमारे युवाओं के साथ-साथ सभी प्रदेशवासियों के लिए भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, क्षमता और ताकत से परिचित होने का यह बड़ा ही महत्वपूर्ण अवसर होगा.
सैन्य-प्रदर्शनी में युद्धक टैंक टी-90 सहित बहुत से ऐसे आधुनिक और उन्नत सैन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा. जिसका उपयोग कर हमारी सेना ने दुश्मनों पर विजय प्राप्त की. इस प्रदर्शनी में हमारे जांबाज सैनिक पैरा जंपिंग, खुखरी डांस, डेयरडविल मोटरसाइकलिंग राइडिंग और घुड़सवारी का भी प्रदर्शन करेंगे.
साय ने कहा कि आप सभी भारतीय सेना के आन-बान-शान से करीब से परिचित हों, और अपने सैनिकों का हौसला और बुलंद करें.आप सभी अपने-अपने परिवार के साथ इस प्रदर्शनी के सहभागी बनें. बच्चों को साथ अवश्य लाएं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb