बुजूर्ग किराना कारोबारी से लूट के बाद छतरपुर में वारदात करने की प्लान बना रहे 3 अन्तर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार

Police arrested 3 interstate accused from Jharkhand who were planning to commit a crime in Chhatarpur after robbing an elderly grocer

बुजूर्ग किराना कारोबारी से लूट के बाद छतरपुर में वारदात करने की प्लान बना रहे 3 अन्तर्राज्यीय आरोपियों को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार

जशपुर : जशपुर के पोरतेंगा में बुजूर्ग किराना व्यवसायी से लूट के 3 अन्तर्राज्यीय आरोपियों को जशपुर पुलिस ने मांझाटोली (झारखंड) क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इस वारदात के बाद आरोपी फिर रात में ही छतरपुर में लूट करने की स्कीम बनाई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी एडवर्ड मिंज उम्र 80 साल निवासी ग्राम पोरतेंगा तेतरटोली दिनांक 21 सितम्बर  2024 की रात करीब 8 बजे अपने किराना दुकान को बंद कर रहा था. उसी दौरान उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति आया और गुटखा मांगा। तब प्रार्थी गुटखा लेने अंदर गया कि लेकिन उसके पीछे से 3 व्यक्ति जो चेहरे में गमछा बांधे हुए और एक व्यक्ति टोपी पहने आया था. वे दुकान के अंदर घुसकर प्रार्थी को पिस्तौल जैसी चीज दिखाकर प्रार्थी के साथ मारपीट करते हुए कुर्सी में बैठा दिए और वे पैसा कहां रखे हो कहकर बोलते हुए दुकान के गल्ला में रखे सिक्का और नोट सहित कुल 20 हजार रुपये नगद और  1 नग की पैड मोबाईल को लेकर भाग गए.
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना लोदाम में अप.क्र. 46/2024 धारा 309(5) भा.न्या.सं. का जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया. इस मामले की पतासाजी के दौरान पुलिस टीम को उक्त आरोपियों के बारे में अहम सुराग हाथ लगा. साथ ही उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दी रही थी. और झारखंड पुलिस की भी मदद ली गई. इसी दौरान मुखबीर और तकनीकि विश्लेषण के आधार पर आरोपियों के जशपुर-झारखंड की सीमावर्ती ग्राम मांझाटोली में मौजूद होने की खबर मिली.
पुलिस ने फौरन घेराबंदी कर इस मामले के 3 आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे पोरतेंगा  ग्राम के बाद फिर छतरपुर (थाना चैनपुर) क्षेत्र में लूट की इकिम बना रहे थे.
आरोपियों ने अपने बयान में बताया कि रुपेन्द्र नायक के कहने पर आनंद राम रौतिया और शिवनंदन रौतिया मोटर सायकल से ग्राम मांझाटोली आए और वहीं पर एक गैंग के अन्य 3 व्यक्ति साथ में स्कूटी वाहन में थे. सभी मिलकर पोरतेंगा के किराना दुकान में लूटपाट करने की प्लान बनाकर मोटर सायकल और स्कूटी वाहन में बैठकर पोरतेंगा गए थे. पोरतेंगा के दुकान से 20 हजार रुपये और 1 मोबाईल फोन लूट लिया था. लूटी गई रकम में से आधा पैसा उस गैंग का मुखिया अपने पास रख लिया.
आरोपियों ने बताया कि वारदात करने के लिए एक बाहरी गैंग का का सहारा लिया जाता है जो उन्हें क्षेत्र में लूटपाट करने के लिए मदद करता है. और लूटी गई रकम में से आधा रकम को अपने पास रख लेता है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 3970 रुपये, मोबाईल और वारदात में  इस्तेमाल 1 मोटर सायकल और 3 मोबाईल जप्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया. वारदात के अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. उनकी पतासाजी की जा रही है.
आरोपी
1. रुपेन्द्र नायक उम्र 29 साल निवासी ग्राम छतपरपुर थाना चैनपुर जिला गुमला (झारखंड)
2. आनंद कुमार रौतिया उम्र 21 साल निवासी बसाईरटोली थाना चैनपुर जिला गुमला (झारखंड)
3. शिवनंदन रौतिया उम्र 24 साल निवासी बसाईरटोली थाना चैनपुर जिला गुमला (झारखंड)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb