धूम कैफे एवं रेस्टॉरेंट में अवैध रूप से शराब बिक्री करते कैफे संचालक धूम सिंह गिरफ्तार, निजात को मिली कामयाबी के लिए लोगो का जताया आभार

Cafe operator Dhum Singh arrested for illegally selling liquor in Dhum Cafe and Restaurant expressed gratitude to people for the success of Nijaat

धूम कैफे एवं रेस्टॉरेंट में अवैध रूप से शराब बिक्री करते कैफे संचालक धूम सिंह गिरफ्तार, निजात को मिली कामयाबी के लिए लोगो का जताया आभार

रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सभी थाना और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है. नशे पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध तरीके से शराब की खरीदी-बिक्री व परिवहन करने वालों पर समस्त थाना प्रभारियों समेत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है.
इसी कड़ी में 30 सितम्बर 2024 को थाना माना पुलिस की टीम को खबर मिली कि थाना माना क्षेत्रांतर्गत स्थित धूम कैफे एवं रेस्टॉरेंट में अवैध रुप से शराब की बिक्री की जा रही है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना प्रभारी माना के नेतृत्व में थाना माना पुलिस की टीम द्वारा कैफे एवं रेस्टोरेंट में जाकर रेड कार्यवाही की गई. रेड कार्यवाही के दौरान धूम कैफे एवं रेस्टॉरेंट में अवैध तरीके से शराब की बिक्री किया जाना पाए जाने पर कैफे संचालक धूम सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 शीशी अंगेजी शराब और 7 शीशी बीयर जुमला कीमत करीब 8,000/- रुपये जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना माना में अप.क्र 419/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया.
गिरफ्तार आरोपी
धूम सिंह पिता नारायण सिंह उम्र 45 साल निवासी अवंती विहार फ्लैट नंबर 89 ब्लॉक नंबर 06 हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी आकाश नगर थाना खमारडीह जिला रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb