1 करोड़ 60 लाख उधार लेकर धोखाधड़ी करने के बाद परेशान युवक कर ली खुदकुशी, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार

Troubled youth commits suicide after being defrauded by borrowing Rs 1 crore 60 lakh police arrested 2 accused 3 accused absconding

1 करोड़ 60 लाख उधार लेकर धोखाधड़ी करने के बाद परेशान युवक कर ली खुदकुशी, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार

नैला-जांजगीर : जांजगीर जिला में एक युवक ने 3 लोगों को 1.60 करोड़ रुपए उधार दिया था. जिसे उन्होंने नहीं चुकाया. और धोखाधड़ी कर दी. जिससे परेशान होकर युवक ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़े 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं फरार 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सतेंद्र पटनवार निवासी कोरिया हाल मुकाम द्वारका सेक्टर 18 दिल्ली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा और तीन अन्य लोगों को प्रार्थी का भांजा अमन कौशिक ने कुल 1,60,00,000₹ (एक करोड़ साठ लाख रुपया) उधार दिया था. जिसे वापस मांग करने पर आरोपियों के द्वारा वापस न कर धोखाधडी कर दी. और अमन कौशिक को खुदकुशी करने के लिए उकसाने करने लगे. जिस पर अमन कौशिक के द्वारा आरोपियों के धोखाधड़ी और प्रताड़ना से तंग आकर 10 सितम्बर 2024 को खुदकुशी करने के लिए जहर का सेवन कर लिया था. जिसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती किया गया.  जिसकी रिपोर्ट पर मूल अपराध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 741/24 जुर्म कायम कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले की जांच के दौरान अमन कौशिक की मौत हो जाने पर मामले में धारा 108, 111(2), (क) जोड़ी गई. इस मामले के आरोपी घटना दिनांक से फरार हो  गए थे. जिसमे आरोपी अनुराग राठौर, अंशुल गुहा को  मुखबीर की खबर पर पुलिस ने पकड़ा। जिसको घटना के बारे में पूछताछ करने पर मृतक से रकम लेकर  धोखाधड़ी  करना और उसको खुदकुशी के लिए उत्प्रेरित करने का जुर्म कबुल करने पर 30 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं फरार 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आरोपी
अनुराग राठौर पिता पुरषोत्तम राठौर निवासी खोखरा हाल मुकाम पुराना सिंचाई कलोनी राजेन्द्र टेंट हाऊस के बगल जांजगीर
अंशुल गुहा पिता सुब्रत गुहा निवासी पुराना सिंचाई कलोनी के पीछे डिवाइन पब्लिक स्कूल के पास जांजगीर थाना जांजगीर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb